चोपन बस स्टैंड पर बेतरतीब खड़े आटो देते दुर्घटना को दावत



काल चिंतन संवाददाता,

चोपन/सोनभद्र। मुख्य हाईवे राजकीय राजमार्ग पर ओबरा से राबर्ट्सगंज जाने वाले आटो चालक यातायात नियम को ताक पर रखके चोपन बस स्टैंड पर बीच सड़क में तीन-तीन लाइन में खड़ा करके सवारी बैठाने के वजह से स्थानीय निवासी पटरी पर चलने वाले राहगीर, छात्र,बस स्टैंड के दुकानदार काफी परेशान हैं। आटो चालकों के इस मनमाने रवैया से आय दिन अनहोनी दुर्घटना की आंशका बना रहता हैं। सच्चाई क्या हैं आप सभी चित्र देख सकतें हैं।आप सभी को बताते इसके पूर्व में कई बार एक्सीडेंट हो चुका हैं जिसके फलस्वरूप कई बेगुनाह बस के इन्तजार में बस स्टैंड खड़े यात्री एव परिजन सडक हादसा में असमय काल के गाल में समा चुके हैं।आटो चालकों के इस मनमाने तरीके से बीच सड़क पर बिना नियम खड़ा करने और सवारी बैठाने का कोई दुकानदार या राहगीर विरोध करते हैं तो चालकों द्वारा यह कहा जाता हैं कि सड़क पर खड़ा करने और सवारी बैठाने के साथ चलने का टैक्स परिवहन विभाग को देते हैं हम जहां चाहेंगे खड़ा करेंगे और सवारी बैठाएंगे आप अपना काम करो हमें जो करना है वहीं करेंगे।आटो चालक झगड़ा करने पर आमादा रहते हैं चूंकि सभी आटो मालिक और चालक लोकल निवासी हैं इसलिए कोई इनके मुंह नहीं लगना चाहता हैं।इस प्रकरण पर स्थानीय संभ्रांत नागरिक एवं आम जनमानस ने स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं यातायात विभाग का ध्यान आकर्षित करते हुए मांग किया कि यथाशीघ्र इन बेलगाम आटो चालकों पर जनहित में अंकुश लगाया जाय ताकि भविष्य में किसी तरह की अनहोनी दुर्घटना ना घटे।