वृद्ध महिला संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका,चोपन थाना क्षेत्र के कुरहुल की घटना



काल चिंतन संवाददाता,

चोपन/सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के कुरहुल गांव मे शुक्रवार की सांय 80 वर्षीय वृद्धा का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया। वही गांव वालों ने वृद्धा की  गला रेतकर हत्या की आशंका जाहिर कर रहे है। घटना के बाबत बताया जाता है कि कुरहुल गांव निवासिनी चंपा देवी पत्नी स्व. रामदुलारे पाण्डेय उम्र लगभग 80 वर्ष उनके पति की मौत हो जाने से अकेले जीवन यापन करती थी। चूकि उनकी कोई संतान नहीं थी।उनका शव शुक्रवार की सांयकाल संदिग्ध अवस्था में मिलने से गांव के लोगों ने डायल 112 पर सूचना दिया। चोपन पुलिस मौके पर पहुंचकर मौके के परिस्थितियों से अवगत होते हुए शव को पंचनामा कर शव को अंत परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया।वही बीते 7 जनवरी को  भी चोपन थाना क्षेत्र के बेलछ मे सिद्धेश्वरी देवी उम्र लगभग 65 वर्ष पत्नी गणेश यादव का हत्या किया गया था शव अरहर के खेत मे संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था।मृतका के भाई दयाराम यादव के तहरीर पर हत्या का मुकदमा कायम हुआ था।