पत्नी से प्रताड़ित पति पहुंचा एसपी आफिस






पत्नी की नाजायज मांगों को न मानने पर पत्नी ने किया प्राणघातक हमला

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। देश में दशकों से दहेज प्रताड़ना की बहुत सी घटनाएं घटित होती रही हैं जिनमें लड़की के ससुराल में उसके साथ दहेज के सवाल पर प्रताड़ित किया जाता रहा है। यहां तक कि दर्दनाक मौते भी नशीब हुयी हैं लेकिन सिंगरौली जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें पत्नी की प्रताड़ना से त्रस्त पति को पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक जाना पड़ा। पत्नी के खिलाफ सोनभद्र न्यायालय में तलाक की भी अर्जी देनी पड़ी। इतना ही नहीं शक्तिनगर, सोनभद्र थाने में पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाकर अपना मेडिकल भी करवाना पड़ गया। 

खबर के संबंध में सूत्रों स मिली जानकारी के अनुसार श्री विनय कुमार श्रीवास्तव प्राध्यापक राजकीय विद्यालय शक्तिनगर, सोनभद्र ने कोरोनाकाल में ग्राम कचनी जिला सिंगरौली निवासी श्रीमती कीर्ति श्रीवास्तव से विवाह किया। निहायत ही गरीब परिवार की श्रीमती कीर्ति श्रीवास्तव से दहेज रहित विवाह करने के बाद श्री विनय शक्तिनगर निवास पर उसके साथ रहने लगे। कुछ दिनों बाद कीर्ति द्वारा अपने मायके के लिए फरमाईशें की जाने लगीं। बहुत सी फरमाईशें पूरी होने के बाद कीर्ति श्रीवास्तव ने विनय से पंद्रह लाख रूपयों की मांग की।  जिसपर नियमित रूप से पत्नी एवं पत्नी की माँ द्वारा दबाव बनाया जाने लगा। उक्त धनराशि देने के पति असमर्थता जाहिर करने के बाद प्रार्थी की पत्नी ज्यादा उग्र हो गयी। गाली, गलौच, भला बुरा कहना एवं घर में तांडव करना कीर्ति की नियमित चाल चलन हो गयी। वह अपने पति के परिवारजनों में से किसी को भी पसंद नहीं करती थी। विनय श्रीवास्तव ने बताया कि गाली गलौच, मारपीट, घर में तोड़फोड़ के माहौल के बीच एक दिन सात नवंबर की रात्रि को कीर्ति ने पंद्रह लाख रूपये की फिर मांग की। विनय के मना करने के बाद रात में ही कीर्ति ने उसके ऊपर खौलता हुआ दूध फेंक दिया एवं घर में रखे सील लोढ़ा(पत्थर)से उसके जननांगों पर बार-बार प्रहार करने लगी। मारपीट के दौरान उसके द्वारा कहा गया कि वह उसे मार डालेगी जिससे सारा पैसा उसका हो जायेगा। किसी तरह पत्नी से बचकर विनय दूसरे कमरे में गया और अपने को बंद कर लिया। सुबह उसने देखा की उसकी पत्नी कीर्ति घर का सारा सामान, सारे जेवर कीमती सामान एवं पैसे लेकर यह कहते हुये घर से बाहर निकल गयी कि जल्द ही तुम्हे मारकर सबकुछ हासिल कर लूंगी। पत्नी की मारपीट से आयी गंभीर चोटों का इलाज विनय ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शक्तिनगर जाकर किया। आराम मिलने पर शक्तिनगर थाने में जाकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया। 

पत्नी की प्रताड़ना की फेहरिस्त बहुत लम्बी रही। वह अपने मायके जाकर भी चुपचाप नहीं रही। फोन पर जान से मारने की धमकियां देती रही। जानमाल का खतरा आसन्न होने पर विनय श्रीवास्तव ने १७ नवंबर २०२१ को परिवार न्यायालय सोनभद्र के समक्ष हिन्दू विवाह अधिनियम १९५५ के तहत न्यायिक अलगाव हेतु अपना वाद प्रस्तुत किया। इस दौरान वह अपनी पत्नी से अलग-अलग रहा। पत्नी की प्रताड़ना जारी रही अपने साथियों व असामाजिक तत्वों को साथ लेकर वह अपने पति विनय के शक्तिनगर स्थित आवास पर जाती रही और धमकाती रही। इतना करने पर भी जब पत्नी का मकसद पूरा होता नहीं दिखा तो उसने एसपी कार्यालय में दहेज प्रताड़ना की रिपोर्ट अपने पति व परिजनों के खिलाफ दर्ज करायी। अब पत्नी द्वारा प्रताड़ित पति थाना, एसपी कार्यालय के चक्कर लगा रहा है।