विश्व रेडियो दिवस से शुरू होगा सिंगरौली का रेडियो ऊर्जा



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। सामाजिक संस्था शारदा डेवलपमेंट एंड एनवायरमेंट कोआर्डिनेशन कमेटी सिंगरौली ने पहल कर आखिर सिंगरौली में एफएम रेडियो का शुरुआत कर ही डाला। अभी प्राथमिक चरण में शुरुआत के तौर पर तथा ट्रायल मोड में सभी उपकरणों के संस्थापन और स्टूडियो के तैयार होने तक 15 अप्रैल के पहले कल दिन के 12:00 बजे से लता मंगेशकर को याद करने के साथ उनके गानों को सुनकर सिंगरौली में रेडियो ऊर्जा शुरू होने जा रहा है। एफएम 89.6 पर कल से दिन के 12:00 बजे से 3:00 बजे और फिर शाम 6:00 से 9:00 तक सुना जा सकेगा। 2 महीने के सफर के बाद सभी तरह से उपकरणों के इंस्टॉलेशन तथा तकनीकी जरूरतों को पूरा कर कार्यक्रम का नियमित रूप से प्रोडक्शन सिंगरौली में शुरू हो जाएगा और फिर एक उद्घाटन कार्यक्रम के जरिए इसका विधिवत शुभारंभ होगा सिंगरौली सोनभद्र और समीपवर्ती छत्तीसगढ़ के कुछ गांव में यह सुना जा सकेगा ।रेडियो ऊर्जा मनोरंजन के साथ-साथ सभी तरह के लोकहितकारी कार्यक्रम सरकारी योजनाएं तथा कला और प्रतिभा से जुड़े कार्यक्रम का प्रसारण करेगा।