ओड़गड़ी के क्रिकेट मैदान में पहुचा हिंडालको महान का ए.बी.जी.वैल्यू का जुनून



नैतिक मूल्यों का परिपालन किये बिना,नही मिलती कामयाबी:असफाक मंज़र
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। खेल हो या जीवन शैली,बिना नैतिक मूल्यों के बिना न तो खेल में जीत संभव है न ही ब्यवहारिक जीवन में ,हिंडालको महान कंपनी प्रमुख रतन सोमानी,स्मेल्टर हेड सेन्थिलनाथ के दिशा निर्देशन व मानव संसाधन प्रमुख बिश्वनाथ मुखर्जी के मार्गदर्शन में लागातार फरवरी माह से वैल्यू मंथ  अंतर्गत कई कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है, जिनका उद्देश्य संस्थान में कार्यरत कर्मी तय मूल्यों के आधार पर कार्य करे, क्यो की किसी भी संस्थान की तरक्की नैतिक मूल्यों के परिपालन पर निर्भर करता है ।आदित्य बिड़ला समूह ने अपने समस्त संस्थाओं में इन मूल्यों के साथ नित प्रतिदिन कार्य करते हुये नये आयाम स्थापित कर रहा है ,आदित्य बिड़ला ग्रुप में 14 दिसंबर 2004 से ए.बी.जी.वैल्यू के रूप में पांच सिद्धांत तय किये गये,जिसमे ईमानदारी,जुनून ,गति, समरुपता,व प्रतिबद्धता को स्थान दिया गया।ये पांच मूल्यों को अपनाकर लोग कार्य करते रहे,ग्राम ओड़गड़ी के राधा कृष्ण मंदिर स्थित खेल मैदान में मंगल शरण स्मृति सीजन 5 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ,जिसका उद्घाटन में हिंडालको महान के मानव संसाधन विभाग के प्रबन्धक असफाक मंज़र,सी.एस. आर.विभाग प्रमुख यशवन्त कुमार व उनकी टीम से विजय वैश्य,बीरेंद्र पाण्डेय,सरेहन लाल शाहू व संविदाकार राम सुमेर सहित कई भाजपा के स्थानिय राजनैतिक हस्तियां मौजूद रही वही क्रिकेट में खेल रहे खिलाड़ियों को संबोधित करते हुये असफाक मंजर ने बताया कि हमारा संस्थान जिस तरह ए.बी.जी. वैल्यू को आत्मसात करके कार्य करता है ,उसी तरह खेल में वैल्यूज की नित्तान्त आवश्यकता है ,क्रिकेट के खेल में भी जुनून ,गति, ईमानदारी और प्रतिबद्धता की जरूरत होती है ,इसके बिना जीत संभव नही,कोई भी नैतिक मूल्यों का परिपालन किये बिना कामयाबी नही पाई जा सकती,वही यशवन्त कुमार ने खेल में खेलभावना के साथ खेलने के प्रेरित कर खेलने वाली टीमों को शुभकामनाएं दी,व ए.बी.जी.वैल्यू को को खेल में भी आत्म सात करते  खेल के मैदान के बाहर भी नैतिक मूल्यों के परिपालन के लिये प्रेरित किया, साथ ही बताया कि इस ए.बी.जी.वैल्यू माह अंतर्गत हमारे संस्थान में कोविड नियमो का पालन करते हुये प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता,चित्रकारी प्रतियोगिता, लीडर पैनल संवाद ,वृक्षारोपण व श्रमदान जैसे कार्यक्रम किया जा रहा है ।