अमित शाह ने दी जयंत चौधरी को नशीहत, कहा- जो अपने चाचा-पापा की नहीं सुनता, वो आपकी क्या सुनेगा

 


अनूपशहर. यूपी के विधानसभा चुनावों की तारीखों के नजदीक आते ही यूपी में ताबड़तोड़ प्रचार का जिम्मा गृहमंत्री अमित शाह ने अपने कंधों पर ले लिया है. आज उन्होंने उत्तर प्रदेश के अनूपशहर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 2022 में दो तिहाई बहुमत के साथ यूपी में अगले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बनने वाले हैं.सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर वार करते हुए अमित शाह ने कहा कि वो तो लोगों के बीच में जाते नहीं हैं और प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं. हाल ही में उन्होंने जयंत चौधरी को अपने बगल में बिठाया था. सरकार तो बननी है नहीं. जयंत बाबू के मन में है कि सरकार बनेगी तो अखिलेश उनकी सुनेंगे? अरे जयंत बाबू किस मुगालते में हो. जो अपने चाचाजी और पिताजी की नहीं सुनता वो आपकी क्या सुनेगा. सपा की सरकार बन गई तो जयंत जी चले जाएंगे और अगले दिन आजम खान वापस आएंगे.

उन्होंने कहा कि पश्चिमी यूपी माफियाओं से परेशान है. मैं पूछना चाहता हूं कि पश्चिमी यूपी में आज किसी भी माफिया की हिम्मत है क्या कि किसी बहन-बेटी को परेशान कर सके. पिछले 5 सालों में माफियाओं का पलायन हो चुका है. उन्होंने कहा कि माफिया या तो जेल में है या पलायन कर चुके हैं या अखिलेश यादव की उम्मीदवारों की सूची में है.अमित शाह ने कहा कि माफियाओं को उल्टा करके सीधा करने का काम हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है. पूरे प्रदेश में 2 हजार करोड़ से ज्यादा मूल्य की भूमि ये माफिया हड़प करके बैठे थे. मैं बहन जी और अखिलेश बाबू से पूछना चाहता हूं कि इसमें आपकी मिलीभगत थी या नहीं. अतीक अहमत को किसने सिर पर चढ़ाया था. आजम खान को किसने गोद में बिठाया था. थोड़ी गलती हो गई तो ये लखनऊ के सचिवालय में दिखाई पड़ेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि सपा-बसपा ने 10 साल तक सोनिया-मनमोहन सरकार का समर्थन किया था. आपने जिस सरकार को समर्थन किया, उसने यूपी को क्या दिया था.

अमित शाह बोले मोदी जी ने बजट में 1 लाख 46 हजार 500 करोड़ रुपया यूपी को दिया है. सपा ने कारसेवकों पर गोली चलाने का काम किया था. अखिलेश जी हर चुनाव में कहते थे कि भाजपा वाले मंदिर वहीं बनाएंगे. वे कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे, पर तारीख नहीं बताएंगे. मोदी जी ने भव्य श्रीराम मंदिर का शिलान्यास कर दिया है. साथ ही भव्य बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण करके श्रद्धालुओं को भी सुविधा दी है. उन्होंने ये भी कहा कि मोदी जी और योगी जी ने यूपी के गरीबों के कल्याण के लिए ढेर सारे काम किये. 1.67 करोड़ माताओं को नि:शुल्क गैस सिलेंडर देने का काम किया. 2.61 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय बनाने का काम किया है. 1.41 करोड़ घरों में पहली बार बिजली पहुंचाने का काम भाजपा की सरकार ने किया है.अमित शाह ने कहा कि सपा-बसपा सरकारों में किसानों की फसल खरीदी नहीं जाती थी. मोदी सरकार रूस्क्क पर किसानों की फसल खरीद रही है. फसल खरीद का पैसा किसानों के सीधे बैंक अकाउंट में डाल रही है. र प्रदेश के माफिया अब केवल 3 ही जगह हैं. या तो प्रदेश से बाहर हैं, या जेल में हैं या अखिलेश यादव की सूची में विधायक बनने के लिए आतुर हैं. माफियाओं को उल्टा करके सीधा करने का काम हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने किया है.