मोरवा बाजार में अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी
वैढ़न,सिंगरौली। सोमवार सुबह मोरवा बाजार स्थित रंगोली स्वीट हाउस के सामने एक मृत व्यक्ति के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। अल सुबह मुख्य मार्ग होटल के सामने पड़े व्यक्ति को देख लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। तत्पश्चात टीआई मनीष त्रिपाठी द्वारा पुलिस बल मौके पर भेजा गया। जहां प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि संभवत यह व्यक्ति विक्षिप्त था जो कुछ दिनों से क्षेत्र में दिखाई दे रहा था। कयास लगाए जा रहे हैं कि ठंड या किसी बीमारी से अधेड़ की जान गई होगी, फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने नगर निगम अमले की मदद से शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया