पंचायतों में हितग्राही मूलक योजनाओं का शिविर १४ को



सेक्टर व नोडल अधिकारी किए गए नियुक्त

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। कलेक्टर राजीव रंजन मीना के निर्देशन में पात्र हितग्राहियों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिए जाने हेतु 14 फरवरी को चितरंगी जनपद क्षेत्रान्तर्गत के 19 पंचायतों एवं देवसर जनपद पंचायत के 16 पंचायतों,बैढऩ जनपद के 18 पंचायतों एवं नगर निगम के 11 वार्डो में शिविर आयोजित होगी। जिसके लिए सेक्टर अधिकारी एवं नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। जनपद पंचायत चितरंगी क्षेत्रान्तर्गत के पंचायत झरकटिया,झोंको,बरहट,बडऱम,बैरिहवा,बगदरी,बगैया,मिसिरगवां,पिपरा,पोड़ी ,पडऱी खुर्द, दादर, देवरी-2,देवरी-1,चतरी,फुटहवा,नौगई-2,नेवारी,लमसरई वहीं जनपद पंचायत देवसर क्षेत्र के ग्राम पंचायत खड़ौरा, बंजारी,बरका,बड़ोखर,कोनी,कुसेड़ी, घिनहांगाव,पिपरी,निगरी,पूर्वा,देवरा, चटनिहां, जोगिनी, जोबगड़, गोड़बहरा,गड़ई गांव तथा जनपद पंचायत बैढऩ क्ष्ेात्रार्न्तत के गा्रम पंचायत धनहरा,झंाझी टोला,बेतरिया,बजौड़ी,कर्सूआ राजा,मलगो,सिद्धीकला,सिंगाही,चितरबई कला,चिनगी टोला,तियरा,भदैली,रौंदी,चरगोड़ा,चौरा,तेंदूआ व जरहां एवं नगर निगम के वार्ड क्रमांक 1 से 11 तक  के वार्डो में शिविर का आज आयोजन होगा। विदित हो कि केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं से वंचित पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाए जाने हेतु 14 फरवरी से 28 फरवरी तक सेक्टर वार पंचायतों मेंकैंप आयोजित कर लाभ प्रदान कराए जायेंगे। जिसमें आयुष्मान कार्ड से वंचित व्यक्तियों का बनवाना,वनाधिकार के पट्टे,उज्जवला कलेक्शन,खाद्यान्न पात्रता पर्ची,जन धन योजना केतहत बैंको में खोते खोलवाना, जीवन ज्योती सहित अन्य योजनाओ से लाभान्वित किया जाएगा