एनसीएल निगाही ने नंदगांव में लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर




काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोल्फील्डस लिमिटेड(एनसीएल) के निगाही क्षेत्र की सीएसआर एवं मेडिकल टीम ने बुधवार लो भारत के अमृत महोत्सव के तहत नन्दगाँव में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।

शिविर के दौरान निगाही के क्षेत्र के क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी डॉ बी कुजूर एवं उनकी  चिकित्सा टीम ने  शिविर में आए लगभग 125 ग्रामीणों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की और मरीजों को दवाइयाँ , टॉनिक, विटामिन बी काम्प्लेक्स, आयरन टॉनिक, कैल्शियम सीरप एवं प्रोटीन पाउडर इत्यादि दिए।इस दौरान सभी ग्रामीणों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु मास्क एवं सामाजिक दूरी के बारे में भी बताया गया। शिविर के आयोजन में स्थानीय जन प्रतिनिधि, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं  निगाही क्षेत्र की सीएसआर एवं मेडिकल टीम ने सहयोग दिया।

गौरतलब है कि एनसीएल कि विभिन्न परियोजनाएं सीएसआर के तहत समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्थानीय लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण करती है। यही नहीं, एनसीएल का नेहरू शताब्दी चिकित्सालय, केंद्रीय चिकित्सालय, अटल चिकित्सालय व अन्य परियोजनाओं में स्थित डिस्पेन्सरी आस पास के क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं ।