सरकारें जनता के हर तबके के लिए आफत बन गयी हैं,बेरोजगारी से बजबजा रहा है देश और सिंगरौली: बादल सरोज

 


 

वैढ़न,सिंगरौली। सीपीआई (एम) के वरिष्ठ नेता तथा अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव बादल सरोज ने अपने दो दिनी सिंगरौली प्रवास में माकपा की जिला समिति की बैठक तथा कार्यकर्ता बैठकों में हिस्सा लिया और सिंगरोली तथा देश प्रदेश के हालात पर विस्तार से चर्चा की और आने वाले दिनों की कार्यवाहियों की योजनाएं बनवाई। उन्होंने सिंगरौली को बेरोजगारी और बदहाली से बजबजाता जिला बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सारे सार्वजनिक क्षेत्रो को बेच देने के साथ भविष्य के रोजगार की भी संभावनाएं ख़त्म हो गयी हैं। युवाओं का भविष्य पूरी तरह अन्धकार में है। जिन्हे काम मिला भी है उनका ठेकेदारों तथा आउट सोर्सिंग कंपनियों द्वारा जबरदस्त शोषण किया जा रहा है। साढ़े नौ सौ रूपये प्रतिदिन की मजदूरी की जगह सिर्फ 200 रूपये दिए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा पूरी तरह ठप्प पड़ा है। सत्ता पार्टी का संरक्षण पाए अफसर और नौकरशाहों के भ्रष्टाचार ने सारी सीमाएं लांघ दी हैं। विस्थापन के बाद सम्मानजनक रोजगार और पुनर्वास के मामले वर्षों से आज भी लंबित पड़े हैं। सीपीएम जिला समिति ने आने वाले दिनों में इन सब मुद्दों को लेकर किसान मजदूरों महिलाओं तथा युवाओं के आंदोलन तेज करने का कार्यक्रम बनाया है। माकपा के वरिष्ठ नेता रामलल्लू गुप्ता ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि सीपीएम जिला समिति ने अपनी बैठक में युवा नेता लाल बाबू कुशवाहा को अपना नया जिला सचिव चुना है। इस बैठक ने गाँव गाँव जाकर किसान सभा बनाने तथा महिलाओं को संगठित करने का भी फैसला लिया। 25 फरवरी को किसान मजदूरों का प्रदर्शन,28-29 मार्च को होगी आम हड़ताल वैढ़न,सिंगरौली। गरीब जनता को और ज्यादा चूसकर कारपोरेट कंपनियों की तिजोरी भरने वाले केंद्रीय बजट तथा बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ 25 फरवरी को मजदूर और किसान देश भर में प्रदर्शन करेंगे। सिंगरौली जिले में भी अनेक स्थानों पर यह प्रदर्शन होंगे। सीटू तथा मध्य प्रदेश किसान सभा सहित अनेक किसान मजदूर संगठन इसमें हिस्सा लेंगे। अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव बादल सरोज की मौजूदगी में आज सिंगरौली जिले के सीटू तथा किसान सभा के नेताओं की एक संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस बैठक में किसान नेता रामलल्लू गुप्ता, कोल फील्ड लेबर यूनियन के महामंत्री पीएस पाण्डेय, के सी शर्मा, लाल बाबू कुशवाहा, तेजनारायण साहू, रामेश्वर सिंह, पीएन सिंह, गिरिजा प्रसाद, फूलमती साकेत, गिरिजा प्रसाद, सुभागी साकेत सहित अनेक नेता उपस्थित थे। यह प्रदर्शन और विरोध कार्यवाही अगले महीने 28-29 मार्च को होने वाली देशव्यापी आम हड़ताल के अभियान की शुरुआत भी करेगी।