वर्षों से काबिज आदिवासियों को वनविभाग द्वारा उजाड़े जाने के विरोध में ग्रामीणों ने की कलेक्टर से शिकायत



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। थाना सरई क्षेत्र के वन चौकी पुरैल के निवासियों ने वन विभाग पर अवैध तरीके से घर उजाड़ने का आरोप लगाते हुये दर्जन भर से अधिक आदिवासी परिवारों ने आज जिला कलेक्टे्रट कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगायी। पड़ेरा गांव के निवासी निरपति सिंह ने आरोप लगाया कि वन विभाग द्वारा हम सबको जमीन तथा महुआ का पेड़ मिला था जिससे हम सब अपना गुजारा करते थे। परन्तु अब वन विभाग द्वारा कई दर्जन परिवारों को यहां से हटाया जा रहा है। आदिवासी समाज के लोग यहां पर निवास करते थे तथा अपना जीवन यापन करते थे। ग्रामीणों का कहना था कि वन विभाग द्वारा १७० घरों को तो गिरा दिया गया परन्तु दस घर जो कि प्रजापति समाज के हैं उन्हें नहीं गिराया गया। ग्रामीणों ने कहा कि यदि वन विभाग द्वारा इस तरह से चुनिंदा लोगों के घरों को गिराया गया तो हम सब आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे। शिकायती पत्र सांैपने के दौरान दर्जनों आदिवासी परिवार उपस्थित रहे।