दनवा बाबा पूजा स्थल पर सुंदरकांड का हुआ आयोजन



काल चिंतन संवाददाता

शक्तिनगर,सोनभद्र। अंबेडकरनगर में दनवा बाबा पूजा स्थल समीप साप्ताहिक हरिकीर्तन व पूजन कार्यक्रम के तहत् तृतीय मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ किया गया। जिसमें गांव की भजन मंडली ने ढोलक मजीरा की थाप पर संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया। मंगलवार की सुबह गांव के प्रथम देवता दनवा बाबा पूजा स्थल पर विधिवत पूजा अर्चना के बाद सुंदरकांड व हनुमान चालीसा पाठ का वाचन किया गया।पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य रामप्रकाश पनिका व चिल्काडाँड़ ग्राम पंचायत सदस्य सुरेश गुप्ता ने दनवा बाबा मुख्य पुजारी सुग्रीव खैरवार की उपस्थिति में मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा अर्चना किया और पांच मंगलवार तक चलने वाले साप्ताहिक हरिकीर्तन और भजन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। भजन मंडली में मुख्य रूप से संत विश्वकर्मा, मनु तिवारी, रामनारायण विश्वकर्मा, रामदत्त कुशवाहा, राम मनोहर, रामाधार विश्वकर्मा व सुरेश राय सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

विहिप बजरंग दल जिला सहसंयोजक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम मंगलवार को हरि कीर्तन के साथ ही 5 दिनों तक चलने वाले भजन व पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें द्वितीय मंगलवार को शिव चर्चा पूजा पाठ किया गया और तृतीय मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। पांचवें मंगलवार को महाप्रसाद के रूप में भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा। गांव गांव में सनातन धर्म वह देवी देवताओं के पूजा हेतु शक्तिनगर प्रखंड में सप्ताहिक हरिकीर्तन और भजन के रूप में विहिप द्वारा एक छोटा सा प्रयास किया जा रहा है। जिसमें आमजन के सहयोग से गांव में भजन पूजन का कार्यक्रम आयोजित करना सम्मिलित है। अंबेडकरनगर में आयोजित पूजा सभी सनातन परिवारों का भरपूर सहयोग मिल रहा है और हमारा प्रयास होगा कि आगे विभिन्न गांव में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाए।