सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध हेतु बैठक आयोजित




नगर निगम और प्रदूषण बोर्ड की टीम ने की प्लास्टिक जब्ती और जुर्माने की कार्यवाही

सिंगरौली। सिंगल यूज़ प्लास्टिक को पूर्णत: प्रतिबंधित करने हेतु बैठक नगर निगम कॉन्फ्रेंस हाल में नगर पालिक निगम,प्रदूषण बोर्ड और हॉकर्स ज़ोन व प्लास्टिक विक्रेताओं के साथ की गई जिसमें शहर में कैरी बैग,स्ट्रॉ,दोने पत्तल,डिस्पोजल ग्लास और सामग्री का पर पूर्णत: प्रतिबंध हेतु जागरूकता करने और अपने व्यवहार में परिवर्तन हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए साथ ही अपने ग्राहकों को रोक टोक के माध्यम से समझाने की बात भी व्यवहार में लाने की बात पर परिचर्चा हुई।

संयुक्त टीम ने बिरसा मुंडा चौपाटी में ड्राइव करते हुए प्लास्टिक विक्रेताओं से लगभग 58 किलो सिंगल यूज़ प्लास्टिक की जब्ती करते हुए उन पर चालानी कार्यवाही भी की गई।उक्त ड्राइव में नगर पालिक निगम से नोडल अधिकारी व्ही बी उपाध्याय,प्रदूषण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ नीरज वर्मा,प्रदूषण बोर्ड सिंगरौली से आलोक राय,मनोज सिंह,आरडी पाण्डेय,शुभांशु त्रिपाठी,सिटाडेल प्रोजेक्ट मैनेजर रावेंद्र सिंह,आईईसी मैनेजर आशीष शुक्ला,स्वच्छता समन्वयक अमित कुमार सिंह, हॉकर्स ज़ोन से बृजेष शुक्ला,गौरब मिश्रा व राजन सोनकर व प्लास्टिक विक्रेता गणेश प्रसाद व अमन नागल उपस्तिथ रहे।