बरगवां थाना में लगा जनजागरूकता शिविर, लोगों को किया गया साइबर अपराधों के प्रति जागरूक




सिंगरौली। 
21वीं सदी के बदलते परिवेश में साइबर क्राइम के नए-नए तरीके आने से लोगों की गाढ़ी कमाई छीन जा रही है। अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने में लगे हैं। अत: अब समय है कि लोग भी साइबर अपराधों के विषय में जानकारी लेकर सतर्क रहें। उक्त बातें शुक्रवार को बरगवां थाना में आयोजित जन जागरूकता शिविर में निरीक्षक आरपी सिंह ने कहीं। इस दौरान ग्रामीण अंचलों से आये फरियादियों की समस्याओं को सुन उनका निराकरण भी किया गया। थाना परिसर में लगाए गए इस जन जागरूकता शिविर में जहां निरीक्षक आर पी सिंह ने लोगों को महिला संबंधी अपराध, यातायात के नियम एवं नशे के दुष्परिणाम के विषय में जानकारी प्रदान कर सतर्कता बरतने की सलाह दी। गौरतलब है कि सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन पर चलाए जा रहे जन जागरूकता शिविर में अनुविभागीय अधिकारी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में निरीक्षक द्वारा थाना परिसर में आसपास के ग्रामीणों के लंबित शिकायतों, जमीनी विवाद व घरेलू विवाद आदि की जन सुनवाई की गई थी। जिसमें गणमान्य नागरिकों के साथ ग्रामीण अंचलों से आये करीब आधा सैकड़ा लोगों को बीट प्रभारियों की मौजूदगी में निराकरण करने का प्रयास किया गया।