बरगवां पुलिस ने शिविर लगाकर यातायात समेत साइबर क्राइम और महिला संबंधी अपराधों के विषय में दी जानकारी




काल चिंतन संवाददाता,

बरगवां,सिंगरौली। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, यातायात नियमों का पालन करने, सायबर ठगी से बचने एवं महिलाओं संबंधी अपराधों की जानकारी हेतु बरगवां थाने में एसडीओपी राजीव पाठक के निर्देश में निरीक्षक आर पी सिंह द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जहां स्थानीय नागरिकों एवं ग्रामीण जनों को तत्सम्बंध में जानकारी प्रदान की गई।

टी आई आर पी सिंह ने शिविर में लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अधिकांश मौत लोगों की लापरवाही के कारण होती है। अत: हर किसी को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करना अति आवश्यक है। इसके साथ ही चार पहिया वाहन चलाते समय यातायात नियमों के पालन के साथ सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है। कंपनी द्वारा वाहनों में यह सुविधा लोगों की सुरक्षा के लिए प्रदान की जाती है। इसके अलावा सायबर ठगी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कभी भी किसी को अपना वन टाइम पासवर्ड समेत बैंक खाते की जानकारी नहीं प्रदान करनी चाहिए। साइबर ठग इस माध्यम से आपके बैंक खाते खाली कर सकते हैं। इसके अलावा महिला संबंधी अपराधों के बारे में भी लोगों को जागरूक किया इस दौरान स्थानीय लोगों समेत भारी संख्या में पास के ग्रामीण जन मौजूद रहे।