जन कल्याणकारी योजनाओ का शत प्रतिशत लाभ दिया जाना सुनिश्चित करे: कलेक्टर



प्रधानमंत्री आवासो का निर्माण कार्य समय सीमा के अंदर पूर्ण कराये: राजीव रंजन मीना

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। कलेक्टर राजीव रंजन मीना के द्वारा जनपद पंचायत चितरंगी के सभागार में संबंधित जनपद क्षेत्र के पंचायत सचिवो, रोजगार सहायक, सहायक यंत्री उपयंत्रियो की बैठक आयोजित पंचायतवार जन कल्याणकारी योजनाओ की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि पंचायतो में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवासो के निर्माण कार्यो को समय सीमा के अंदर पूर्ण कराया जाये। उन्होने कहा संबंधित हितग्राहियो से लगातार समन्वय बनाकर आवासो के निर्माण कार्यो को पूर्ण कराये। उन्होने निर्देश दिया कि सभी सचिव एवं रोजगार सहायक अपने अपने क्षेत्रो के ऐसे पात्र व्यक्ति जिनका आयुष्मान कार्ड नही बना है डोर टू डोर सर्वे कर पात्र हितग्राहियो का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने निर्देश दिया कि इस योजना के लाभ कोई भी पात्र व्यक्ति छूटे नही।

 कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिषन की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये इस योजना के तहत कराये जा रहे कार्यो को समय सीमा मे पूर्ण करे।  उन्होने उज्जवला योजना से वंचित हितग्राहियो की सूची तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होने निर्देश दिया कि कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की जन कल्याणकारी योजना से बंचित न रहे सभी योजनाओ का पात्र हितग्राहियो शत प्रतिशत लाभ दिया जाये।  कलेक्टर ने निर्देश दिया कि योजनाओ के क्रियान्वन एवं प्रधानमंत्री आवासो के निर्माण में कम प्रगति मिली तो संबंधितो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि नल जल योजना के तहत सभी घरो मे नल के माध्यम से सुद्ध पेयजल उपलंब्ध कराना है पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक इस योजना के क्रियान्वन मे निगरानी बनाये रखे।बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, एसडीएम नीलेश शर्मा, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सी.पी साकेत सहित सहायक यंत्री, उपयंत्री, सचिव एवं रोजगार सहायक उपस्थित रहे।