हनुमान मंदिर बैढ़न में अखंड मानस पाठ समापन पर विशाल भण्डारे का हुआ आयोजन



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली।  हर वर्ष की भांति बसंत पंचमी के दिन इस वर्ष भी 5 फरवरी को बैढ़न स्थित हनुमान मंदिर में अखंड राम चरित मानस पाठ 24 घंटे का पाठ कराया जाता है इस कार्यक्रम के  आयोजक समिति में कमर्शियल ऑटो मोबाईल , आर आर ऑटोमोबाइल , बृजेश मिश्रा परिवहन सलाहकार , त्रिपाठी एसोसिएटस , राजकमल होटल , भगवती फ्रंटलाइन , भगवती सिक्योरिटी , सिटी कार , श्री राम फाइनेंस , इंडसलैंड बैंक , महिंद्रा फाइनेंस , अप्सरा सुपर बाजार , एचडीएफसी फाइनेंस , एचडीबी फाइनेंस , चोला मंडलम , रॉयल ग्रुप , एसआरबीएच इंफ़्रा के सहयोग से आयोजित किया जाता है । आपको बता दे कि हनुमान मंदिर बैढ़न में बसंत पंचमी के दिन शनिवार को सुबह 10 बजे से मानस मण्डली की टीम द्वारा  अखंड राम चरित मानस पाठ शुरू होकर रविवार को दोपहर 2.30 बजे समाप्त हुआ तथा परिवहन सलाहकार बृजेश मिश्रा ने मंदिर के पुजारी द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत हनुमान जी की पूजा - अर्चना व हवन कर आशीर्वाद प्राप्त किये वही अखंड मानस समापन पश्चात आयोजक समिति द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन दोपहर 3 बजे से प्रारंभ किया गया जिसमें काफी संख्या में लोग पहुँचकर महाप्रसाद ग्रहण किये। इस मौके पर आयोजक समिति के मुख्य पदाधिकारियों में परिवहन सलाहकार बृजेश मिश्रा , प्रशांत सिंह , संजय सिंह , अजय त्रिपाठी , अखिलेश तिवारी , एवं विक्रम गुर्जर सहित भारी संख्या में भक्तगढ़ उपस्थित रहे ।