एनटीपीसी सिंगरौली में स्टेशन स्तरीय एनटीपीसी ओपन कॉम्पटिशन फॉर एग्जीक्यूटिव टैलंट का आयोजन




 shaktinagar/sonebhadra

एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में स्टेशन स्तरीय एनटीपीसी ओपन कॉम्पटिशन फॉर एग्जीक्यूटिव टैलंट  (एनओसीईटी) का आयोजन मुख्य अतिथि, श्री बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। एनओसीईटी (हृह्रष्टश्वञ्ज) का उद्देश्य डीजीएम स्तर तक के  युवा कार्यपालकों के बीच टीम वर्क, इनोवेशन, क्रिएटिविटी, बिजली उत्पादन की तकनीक एवं कार्य कुशलता को बढ़ाना है।स्टेशन स्तरीय एनटीपीसी ओपन कॉम्पटिशन फॉर एग्जीक्यूटिव टैलंट  (एनओसीईटी)  में कुल तीन टीमों - टीम सिंगरौली चैलेंजर, टीम संरक्षण, टीम सृजन ने भाग लिया। श्री शोभित महेश्वरी, वरिष्ठ प्रबंधक (ईईएमजी), श्री पी के सिंह, प्रबंधक (टीएडी), श्री ब्रजेंद्र सिंह, प्रबंधक (ईईएमजी) की टीम सिंगरौली चैलेंजर्स विजेता के रूप में उभरी। विजेता टीम ८ फरवरी, २०२२ को  उत्तरीय क्षेत्रीय स्तर एनओसीईटी (हृह्रष्टश्वञ्ज) में भाग लेगी। श्री सी एस श्रीनिवास, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण ), श्री बिजॉय कुमार सिकदर, विभाग प्रमुख (मानव संसाधन), और श्री एच सी वर्मा, ईडीसी एसोसिएट ने निर्णायक की भूमिका अदा की । कार्यक्रम का आयोजन मानव संसाधन विभाग के श्री पुरुषोत्तम लाल, उप महाप्रबंधक, श्री असीम शेखर सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक और अन्य अधिकारियों द्वारा किया गया था।