राहुल का केंद्र पर निशाना, बेरोज़गारी आपातकाल के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार



नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेरोजगारी के कारण बढ़ती आत्महत्याओं की वजह बेरोजगारी है। बेरोजगारी के कारण आत्महत्या करने वालों की संख्या बढ़ रही है। बेरोजगारी के संकट के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगारी के कारण पिछले कुछ वर्षों में हजारों लोगों के आत्महत्या करने से संबंधित खबर को लेकर शनिवार को सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने कहा कि देश में बेरोजगारी के संकट के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेरोजगारी के कारण बढ़ती आत्महत्याओं की वजह बेरोजगारी है। बेरोजगारी के कारण आत्महत्या करने वालों की संख्या बढ़ रही है। बेरोजगारी के संकट के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है। राहुल गांधी ने एक मीडिया रिपोर्ट का जिक्र करते हुए ट्विट किया कि कर्ज और बेरोजगारी के कारण 2018 से 2020 के बीच लगभग 25,000 लोगों ने आत्महत्या की है। 

सरकार ने गत बुधवार को कहा कि 2018 से 2020 के बीच 16,000 से अधिक लोगों ने दिवालिया होने या कर्ज में डूबे होने के कारण आत्महत्या कर ली जबकि 9,140 लोगों ने बेरोजगारी के चलते अपनी जान दे दी। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 2020 में 5,213 लोगों ने दिवालियापन या कर्ज में डूबे होने के कारण आत्महत्या की जबकि2019 में यह संख्या 5,908 और 2018 में 4,970 थी।बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ अभियान चलाया है। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने ट्विट करते हुए कहा कि सभी बेरोजगारी का 24 प्रतिशत आत्महत्याओं के लिए जिम्मेदार है। 84 प्रतिशत घरों में आय घट रही है। हालांकि मोदी और उनके मंत्रियों का कहना है कि अमृत काल है।