ट्रक चालक से मारपीट व लूट करने वाले पांच आरोपियों को मोरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। पखवाड़े पूर्व मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत वर्धमान होटल के सामने ट्रक चालक के साथ सामूहिक रूप से मारपीट व लूटपाट करने वाले 5 नकाबपोश बदमाशों को गिरफ्तार करने में मोरवा पुलिस को  सफलता मिली है।  15 दिन पूर्व घटी इस घटना का कोई फरियादी नही था, लेकिन मोरवा पुलिस ने घटना की वायरल हुई वीडियो को फरियादी मान पूरी तन्मयता से विवेचना किया और अंतत: फरार चल रहे नकाबपोश बदमाशो को उनके सही जगह पर पहुंचा दिया। मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लगभग 15 दिन पूर्व वर्धमान होटल के सामने ट्रक चालक से आधा दर्जन की संख्या में नकाबपोश बदमाशो द्वारा मारपीट व लूटपाट करने का वीडियो वायरल हुआ था। लेकिन घटना का कोई पीड़ित फरियादी व आवेदक थाने नही आया,लिहाजा  विवेचना में अड़चन आ रही थी।  टी आई श्री त्रिपाठी ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर चालक से संपर्क कर उसको थाने बुलाया लेकिन झारखण्ड में होने के कारण वह नही आया एवं मोबाईल पर ही अपने  साथ हुई घटना का विवरण दिया। जिसके बाद  फरार अज्ञात आरोपियो की तलाश के लिए एक विशेष टीम को लगा दिया गया। नकाबपोश बदमाश पुन: लूट व  वारदात को अंजाम देते उससे पहले  पाँच आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है। 

गिरफ्तार आरोपियो में रमाकान्त बिन्द पिता राजाराम बिन्द निवासी खिरवा, राजेन्द्र बिन्द उर्फ बब्बू पिता अमेरिका बिन्द ये दोनो पुराने सातिर बदमाश है दोनो के खिलाफ प्र.क्र. 78/15 एवं 44/20 में गिरफ्तारी वारंट भी जारी था जो फरार चल रहे थे तथा  तीन अन्य आरोपी जिसमें पवन कुमार पनिता पिता देवीलाल पनिका निवासी खिरवा , बुलेन्द्र कुमार बैस पिता रामनरेश बैस निवासी खिरवा एवं रमेश कुमार साहू पिता बबुआराम साहू निवासी खिरवा ये  पहली बार इस कृत्य में शामिल हुये थे जिन्हे गिरफ्तार कर उनके पास से लूट के दो मोबाईल सहित चोरी के अन्य तीन मोबाईल बरामद कर लिया गया है।  एक आरोपी इन्द्रेश कुमार बिन्द पिता रमाकान्त बिन्द अपनी नई मोटर सायकल छोडकर भाग गया है मोटर सायकल जप्त कर आरोपी की तलाश की जा रही है।गिरफ्तार होने के बाद पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि नशे की लत व अय्यासी में होने वाले पैसे की आश्यकता को पूरा करने मुख्य सड़कों पर बाहर से आने वाले ट्रक चालकों से सामूहिक रूप से लूटपाट करने का  सफल प्रयास किया लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के गिरफ्त में आ गए। 

उक्त कार्यवाही में स्वंय थाना प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी के साथ उप निरी. सी.के.सिंह, विजय पुष्पकार, सउनि. डी.एन. सिंह , संतोष सिंह , अरविन्द्र चतुर्वेदी, अजीत सिंह, प्रआर संजय सिंह, अर्जुन सिंह, अरुणेन्द्र पटेल, आनंद पटेल, पतरंग सिंह, आर. औरीष, राहुल सिंह, एवं सायबर सेल के आर. सोभाल वर्मा तथा चौकी प्रभारी खुटार सुरेन्द्र यादव की विशेष भूमिका रही।