पीड़िता चुस्त, पुलिस सुस्त और आरोपी मस्त



थाना बगदरा क्षेत्र के क्योंटली गांव के बलात्कार का मामला

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। थाना बगदरा क्षेत्र की नौडिहवा पुलिस चौकी के क्योंटली ग्राम की निवासी एक आदिवासी परिवार की महिला न्याय पाने के लिए पुलिस विभाग के दफ्तरों का महीनों से चक्कर लगा रही है लेकिन उसकी कोई सुन नहीं रहा है। घटना के संबंध में पीड़िता के बयान के आधार पर जो पता चला है, क्योंटली गांव के ही अमर सिंह चंदेल नामक व्यक्ति ने सन २०१२ से चार वर्षों तक लगातार उसे जमीन का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाया गया था। इस शारीरिक संबंध के नतीजतन पीड़िता गर्भवती हुयी और उसे पुत्र पैदा हुआ। जब पीड़िता ने अमर सिंह से उनके वायदे के अनुसार जीवन यापन के लिए जमीन मांगी तो वे सारे वायदों को प्रलोभनों को भूल गये और उल्टा पीड़िता का जान से मारने की धमकी देने लगे। 

बकौल पीड़िता वह लगातार पुलिस चौकी नौडिहवा थाना प्रभारी गढ़वा, एसडीओपी मोरवा एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय से लिखित संपर्क किया। लेकिन आज तक पीड़िता का न तो मुकदमा कायम हुआ और ना ही उसे न्याय मिल सका। इतना ही नहीं थाना प्रभारी गढ़वा पर आरोप लगाते हुये उसने कहा कि एक फर्जी सुलहनामा तैयार करके आरोपी अमर सिंह को अभयदान दे दिया गया। जबकि कथित सुलहनामा में पीड़िता की कोई भी सहमति नहीं थी। 

उक्त मामले में पीड़िता आज तक अपनी अर्जी लेकर दर-दर भटक रही है। लेकिन उसके मामले में पुलिस बिल्कुल सुस्त नजर आ रही है और पुलिस की कार्यवाहियों के चलते कथित आरोपी मस्त होकर विचरण कर रहा है।