अभाविप ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन



काल चितंन संवाददाता
चितरंगी, सिंगरौली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बगदरा अभ्यारण इकाई द्वारा बगदरा मुख्य चौराहा में 22 फरवरी 2021 को जो बाइक रैली के माध्यम से शासन प्रशासन को बगदरा अभ्यारण के समस्याओं से अवगत कराया गया था। लेकिन शासन प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार से कार्यवाही नहीं हुई जिसको लेकर के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने पुन: से 25 फरवरी 2022 को एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम से एसडीएम महोदय को बगदरा में ज्ञापन सौंपा गया ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बगदरा अभ्यारण इकाई द्वारा बगदरा मुख्य चौराहा में क्षेत्र की शैक्षणिक एवं सामाजिक समस्याओ को लेकर किया गया विशाल धरना प्रदर्शन जिसमे बगदरा क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए महाविद्यालय ,छात्रों को खेलने के लिए स्टेडियम,नेटवर्क,आदिवासी विद्यालय खोलने के साथ ही बगदरा क्षेत्र को पूर्ण तहसील बनाए जाने एवम सुरक्षा व स्वास्थ   व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की मांग की गई जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री धीरज सिंह,जिला संयोजक राहुल महाजन ,जिला सह - संयोजक शुशील कुमार साकेत,नगर अध्यक्ष एबीवीपी बगदरा महेंद्र सिंह,नगर प्रमुख लाल सुंदर सिंह,नगर मंत्री एवं प्रांत कार्यकारणी सदस्य ब्रिजेश कुमार,विद्यालयीन प्रमुख पुण्य प्रताप सिंह,नगर सहमंत्री आशीष पांडे,पूर्व एबीवीपी भाग संयोजक लक्ष्मण सिंह बैंस,अमरेश मिश्र,प्रदुम्न जायसवाल, अनिल जायसवाल,अमरेश बैस,अर्जुन बैस,विनोद कुमार,लक्की सिंह,अनिल कुमार, उमा शंकर सिंह केकराव,पवन गुप्ता,राहुल सोनी, प्रशांत जायसवाल,सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व छात्र साथ ही क्षेत्रवासी जन उपस्थित रहे।