धू-धू- कर जल गयीं एनसीएल कॉलोनी अमलोरी के बी टाईप आवास के सामने खड़ी चार गाड़ियां, मामले की जांच में जुटी पुलिस



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली।  नवानगर थाना क्षेत्र के समीपस्थ एनसीएल कॉलोनी अमलोरी के बी टाईप कॉलोनी के आवास में खड़ी चार बाइकों को बीती रात अज्ञात शरारती तत्वों ने आग के हवाले कर दिया। जहां सभी 4 मोटर साइकिलें धू-धू जलकर खाक हो गयीं। घटना की सूचना जब तक में पहुंची तब तक में काम तमाम हो चुका था। पुलिस ने अज्ञात अराजकतत्वों के विरूद्ध मामला दर्ज कर तलाश में जुट गयी है।

घटना के संबंध में नवानगर पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एनसीएल कॉलोनी अमलोरी के बी टाईप-20 आवास में बृजभूषण सिंह पिता विनय कुमार सिंह की 4 मोटर साइकिलें खड़ी थीं जहां बुधवार एवं गुरूवार की मध्य रात्रि अज्ञात अराजकतत्वों ने आग के हवाले कर दिया। हालांकि कयास यह भी लगाये जा रहे हैं कि आग लगने का कारण बिजली की शार्ट सर्किट भी हो सकती है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुट गयी है।