कृषि विभाग का एक दिवसीय विकास खण्ड स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण संपन्न
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। कृषि विभाग का एक दिवसीय विकास खंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम वरिष्ठ कृषि विकास आधिकारी कार्यालय वैढन सिंगरौली में संपन्न हुआ। नीति आयोग आकांक्षी जिला परियोजना के तहत मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम आईटीसी मिशन सुनहरा कल द्वारा और सीपा संस्था के सहयोग से वरिष्ठ कृषि विकास आधिकारी वैढन द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें सबसे पहले मां देवी सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में विकास खंड स्तरीय के सभी कृषि विस्तारअधिकारियों, विकास खंड तकनीकी प्रबंधक आत्मा परियोजना, को रबी फसल गेहूं और चना के लिए तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य इन मैदानी अमलो के माध्यम से किसानों को प्रशिक्षित कर बेहतर उत्पादन लिया जा सके। कार्यक्रम में उपस्थित श्री मति प्रिया चोकसे कृषि विज्ञान केंद्र सिंगरौली, श्री अशोक रतन वरिष्ठ कृषि विकास आधिकारी वैढन, और सीपा संस्था से श्री कमलेश साहू, श्री रामकरण पाटीदार और श्री शुभम सिंह भदौरिया उपस्थित थे।