राहगिरी में शामिल हुए शहर के खिलाड़ी और कलाकार






कलेक्टर ने तिरंदाजी में लगाया स्वच्छता का सटीक निशाना

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर राजीव रंजन मीना द्वारा  फरवरी माह को स्वच्छता संकल्प माह के रुप में मनाने का निर्देश दिया गया है। जिसमें हर रविवार को नगर निगम के द्वारा राहिगिरी स्वच्छता का खुला मंच के शीर्षक आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत आज राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढऩ में आयोजित करते हुए खेल विधाओं सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और हजारों नागरिकों की सहभागिता से स्वच्छ शहर में भूमिका निभाने हेतु संकल्प लिया गया।

राहिगिरी कार्यक्रम की शुरूआत सायकिल रैली के साथ हुई। जिसकी शुरुआत इंदिरा चौक नवजीवन विहार से कलेक्टर स्वंय सायकिल पर रवाना हुए। कई सायकिल चालको के साथ जिन्होने 5किमी की दूरी तय करते हुए राजामाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढऩ में उक्त रैली का समापन किया गया। वहीं खेल विधाओं में फुटबाल मैच का आयोजन,वार्सिलोना सीनियर और जुनियर के बीच किया गया। जिसमें वार्सिलोना सीनियर ने जीत हासिल की। वहीं तिरंदाजी अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। वहीं कलेक्टर ने स्वंय अपने हाथ अजमाते हुए निशाना साधते हुए स्वच्छता का सटिक निशाना लगाया। प्रतियोगिता में गोल्ड विजेता प्रथम स्थान भव्या जायसवाल सिल्वर,द्वितीय रहीश सेन,तृतीय प्रियंका सेन ने हासिल किया। महिलाओं और बच्चो की भागीदारी के लिए आयोजित किए गए बोरी दौड़,नींबु दौड़,जलेगी दौड़,बैडमिंटन और कुर्सी दौड़ आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ो बच्चे और महिलाओं ने उत्सुकता से भाग लिया। राहिगीरी का कार्यक्रम के दौरान नृत्य,योक्सी डांस सहित गायन दुबे बंधु,सुशीला सिंह,आशुतोष,अभय ,रिया गील,शैलेन्द्र ङ्क्षसह,अनिल आसियाना ने अपने गीतों के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम के दौरान नगर निगम आयुक्त आरपी सिंह,नोडल अधिकारी व्हीपी उपाध्याय,उपायुक्त आरपी वैश्य, उपायुक्त वित्त सत्यम मिश्रा,कार्यपालन यंत्री आरके जैन,सहायक यंत्री रत्नाकर गजभिए,उपयंत्री पीके सिंह,आईईसी मैनेजर आशीष शुक्ला,स्वच्छता निरीक्षक जितेन्द्र सिंह,संतोष तिवारी,स्वच्छता समन्वयक अमित सिंह,सिटाडेल के प्रबंधक रावेन्द्र सिंह,आईईई भुपेष राणा सहित आईईसीटी टीम नगर निगम के स्वच्छता टीम आदि उपस्थित रहे।