कुशाभाऊ ठाकरे जी को समर्पित रहेगा समर्पण निधि अभियान: राजेन्द्र शुक्ला



पूर्व प्रभारी मंत्री की उपस्थिति मे सम्पन्न हुई आजीवन सहयोग निधि की बैठक

   काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली।  भारतीय जनता पार्टी जिला सिंगरौली की आजीवन सहयोग निधि की प्रथम बैठक जिला कार्यालय के सभाकक्ष मे दिनांक 7 फरवरी को जिले के पूर्व प्रभारी मंत्री एवं आजीवन सहयोग निधि अभियान के संभागीय प्रभारी राजेंद्र शुक्ला  के मुख्य आतिथ्य एवं जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। जिला सह मीडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार ने बताया कि कार्यक्रम मे सर्व प्रथम स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी के छायाचित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं दीनदयाल उपाध्याय जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई। भारतीय जनता पार्टी की परिपाटी मे प्रत्येक वर्ष यह अभियान सम्पन्न होता‌ है जिसमें पार्टी का हर कार्यकर्ता पार्टी के संचालन के लिये इच्छानुसार अपना अंशदान करता है। 

मुख्य अतिथि ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि हम सभी कार्यकर्ता श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी के जन्म शताब्दी वर्ष को संगठन पर्व के रूप मे मना रहे हैं। आदरणीय ठाकरे जी ने आर्थिक सुचिता एवं स्वावलंबन की परिकल्पना के तहत इस आजीवन सहयोग निधि परंपरा की शुरुआत की थी ताकि हमारे कार्यकर्ताओं को संगठन की गतिविधियों के लिये आर्थिक समस्या न रहे और हम स्वयं अपने समस्त कार्यों के संपादन के लिये आर्थिक रूप से सक्षम रहें। अभी हम कुशाभाऊ ठाकरे जी की जन्मशताब्दी को मना रहे हैं इसलिए इस वर्ष इस अभियान को आजीवन सहयोग निधि के स्थान पर समर्पण निधि के नाम से जाना जायेगा और यह अभियान पूरी तरह आदरणीय ठाकरे जी को‌ समर्पित रहेगा। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन मे जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने सर्वप्रथम बूथ विस्तारक अभियान मे सिंगरौली को‌ प्रदेश मे‌ प्रथम स्थान दिलाने के लिये‌ अपने समस्त कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया तथा कहा कि संगठन की ओर से जो भी कार्य हमे प्राप्त होता है हमारे‌ सिंगरौली के कार्यकर्ताओं की निष्ठा एवं लगन‌ से हम अपने लक्ष्य को‌ आसानी से प्राप्त कर लेते हैं। समर्पण निधि का यह लक्ष्य भी हम तय समय सीमा मे पूरा कर लेंगें। कार्यक्रम मे जिलाध्यक्ष द्वारा समर्पण निधि अभियान के लिये मंडलों के प्रभारियों की भी नियुक्ति की गई। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री दिलीप शाह ने किया तथा आभार‌ प्रकट करने का कार्य जिला उपाध्यक्ष एवं‌ समर्पण निधि प्रभारी सुंदर लाल शाह ने किया। 

     कार्यक्रम मे‌ मुख्य रूप से चितरंगी विधायक अमर सिंह, देवसर विधायक सुभाष वर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेंद्र मेश्राम, प्रेमवती खैरवार, राम सुमिरन गुप्ता, पूर्व निगम अध्यक्ष चंद्र प्रताप विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण तिवारी, राजेश तिवारी, सरोज‌ सिंह,जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र श्रीवास्तव,जिला महामंत्री राजकुमार दुबे, जिला मंत्री विनोद चौबे, प्रवेंद्र धर द्विवेदी, पूनम गुप्ता, अरविंद तिवारी, मंडलों के अध्यक्ष एवं महामंत्री, समस्त मोर्चा अध्यक्ष एवं महामंत्री तथा अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।