शहरी सड़को के निर्माण एवं सुधार के कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण किये जाये: कलेक्टर



निर्धारित लक्ष्य के अनुसार आयुष्मान कार्ड नही बनाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध होगी कार्यवाही:राजीव रंजन मीना
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। शहर में बनाई जाने वाली सड़को तथा उनके सुधार कार्य उच्च स्तर की गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाये तथा जहां पर नालियो  का निर्माण कार्य कराया जाना है उन्हे निर्धारित मापदण्ड के अनुसार कराये। ताकि नालियो के माध्यम से पानी का सही ढंग से बहाव हो सके उक्त आशय के निर्देश कलेक्ट्रेट सभागर में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा नगर निगम आयुक्त सहित सड़क निर्माण कार्य मे लगी एजेंसी को दिया गया।    
कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड बनाने के प्रगति की जनपदवार समीक्षा करते हुये कहा कि अभी तक लक्ष्य के अनुसार  पात्र नागरिको को आयुष्मान कार्ड नही बनाये गये है जो खेद जनक है। वही जनपद पंचायत चितरंगी क्षेत्रान्तर्गत के कई पंचयातो में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति अत्याधिक कम होने पर जनपद पंचायत चतरंगी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया। कलेक्टर ने संबंधित क्षेत्रो के उपखण्ड अधिकारियो को निर्देश दिये कि यदि रोजगार सहायक लक्ष्य के अनुसार आयुष्मान कार्ड नही बनावा पा रहे है तो उन्हे सेवा से पृथक करने की कार्यवाही करे।उन्होने नलजल योजना के तहत शासकीय भवनो एवं घर घर नल कनेक्षन के माध्यम से सुद्ध पेयजल उपलंब्ध कराने के कार्य के प्रगति की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि 31 मार्च तक योजना को पूर्ण करे।वही वृहद पेयजल योजना के के प्रगति की समीक्षा करते हुये जल मिशन के अधिकारी को निर्देश दिये कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रति दिवस पाईन लाईन बिछाने का कार्य कराये।
कलेक्टर ने गेहु उपार्जन के लिए जिले मे कराये जा रहे किसानो के पंजीयन की समीक्षा करते हुये डीएसओ को निर्देश दिये कि 5 मार्च तक लक्ष्य के अनुसार किसानो का पंजीयन कराया जाना सुनिश्चित किया जाये इस के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार भी कराया जाये।उन्होने पाशु पालको एवं मत्स्य पालको को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात कहा कि अभी तक लक्ष्य के अनुसार पाशु एवं मत्स्य पालको को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ प्रदान नही किया गया है। उन्होने निर्देश दिया कि अभियान चलाकर लक्ष्य के अनुसार हितग्राहियो को लाभ प्रदान कराये। बैठक में उपसंचालक पशु पालन अनुपस्थित थे जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुये कलेक्टर ने उनका एक दिवस का वेतन काटने का निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कहा की विभागीय अधिकारी अपने विभागो से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ निर्धारित लक्ष्य के अनुसार माह मार्च तक पात्र हितग्राहियो को शत प्रतिशत प्रदान कराये। उन्होने मुख्यमंत्री भू अधिकार योजन, स्वामित्व योजना आबदी सर्वे रिपोर्ट के कार्यो के प्रगति की समीक्षा करते हुये सभी उपखण्ड अधिकारियो को निर्देश दिये कि निर्धारित समय सीमा के अंदर योजनाओ से संबंधित सभी कार्यवाहियो को पूर्ण करे ताकि पात्र व्यक्तियो को योजनाओ के लाभ दिया जा सके।बैठक के दौरान शिषु मृत्यु दर एवं मातृ मुत्यु दर में कमी लाने की जो रणनीति तैयार की गई है उसकी समीक्षा करते हुये कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ साथ सभी बीएमओ को इस आशय के निर्देश दिये कि सभी गर्भवती महिलाओ का अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराया जाये तथा हाई रिस्क प्रकरणो को चिन्हित करे, गर्भवती महिलाओ की चार बार जॉच की जाये। उन्होने कहा कि गर्भवती महिलाओ में मर्डरेट एनेमिया गंभीर एनेमिया तथा उच्च रक्तचाप की भी लागातार जॉच की जाये तथा आवश्यकता अनुसार दवाई उपलंब्ध कराई जाये । उन्होने निर्देश दिया कि इस कार्य की निरंतर मानीटरिंग की जाये।कलेक्टर ने बच्चो को कुपोषण से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिये कि लगातार बच्चो का वजन कराये तथा कम वजन वाले बच्चो को एनआईसी में भर्ती कराकर उनकी देखभाल की जाये। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास शहरी एवं ग्रामीण के निर्माण कार्यो के प्रगति की समीक्षा कतरे हुये संबंधित विभागो के अधिकारियो को निर्देश दिये कि निर्धारित समय सीमा के अंदर आवासो के निर्माण कार्यो को पूर्ण कराया जाये। साथ ही सभी विभागीय अधिकारियो को मुख्यमंत्री कार्यालय, प्रभारी मंत्री कार्यालय एवं जन प्रतिनिधियो से प्राप्त पत्रो के निराकरण किये जाने के संबंध में निर्देश दिये गये। उन्होने सीएम हेल्प लाईन में लंबित षिकायतो के साथ साथ 100 दिवस से लंबित आवेदनो का निराकरण संतुष्टि पूर्वक किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने  कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुये राजस्व अधिकारियो को निर्देश दिये कि 107/16 एवं 122 के तहत दर्ज प्रकरणो का निराकरण किया जाना सुनिश्चित करे। अवैध उत्खनन, एवं भू फामियो के साथ साथ अवैध रूप से सराब बिक्री करने वालो मिलावटखोरो एवं राशन की काला बाजारी करने वालो के विरूद्ध लगातार कठोर कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करे। बैठक के दौरान उपखण्ड अधिकारी ऋषि पवार, नगर निगम आयुक्त आर.पी सिंह, खनिज अधिकारी ए.के राय, उपसंचालक कृषि आशीष पाण्डेय, जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर, सहकारिता उपायुक्त पी.के मिश्रा,आबकारी अधिकारी खेमराज श्याम, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अषोक मिश्रा, डीपीसी आर.के दुबे, एलडीएम अमर सिंह, कार्यपालन यंत्री विद्युत, नगर निगम, पीएचई, पीडब्ल्यूडी, पीआईयू, उपसंचालक पिछड़ा वर्ग कल्याण, उपायुक्त नगर निगम सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।