यूक्रेन से आएंगे प्रदेश के छात्र: नरोत्तम मिश्रा बोले- छात्रों को भारत लाने तैयारी जारी, सीएम खुद कर रहे मॉनीटरिंग



भोपाल । गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यूक्रेन में फंसे प्रदेश के छात्रों को लाने की तैयारी की जा रही है। एक दो दिन में छात्रों को भारत लाया जाएगा। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि केन्द्र सरकार ने एडवाइजरी जारी कर दी है। छात्रों को लाने के लिए व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री स्वयं इस मामले की मॉनीटरिंग कर रहे है। सभी छात्र सकुशल हैं। मैं मानता हूं कि एक-दो दिन में छात्र वापस आ जाएंगे। बता दें रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के हालात बने हुए हैं। ऐसे में यूक्रेन में इंदौर के 60 छात्र समेत देश के कई राज्यों के लोग फंसे हुए हैं। मिश्रा ने कहा कि मुझे पार्टी ने बुंदेलखंड का जिम्मा सौंपा था। कल बुंदेलखंड में मतदान हो गया है। पिछली बार की तरह हम इस बार भी बुंदेलखंड में क्लीन स्वीप करने वाले हैं। वहीं,नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब में बदलाव की बात पर कहा कि मैं उनसे सहमत हूं कि इस बार पंजाब में कांग्रेस नहीं आ रही है। सिद्धू पहले भी संकेतों में पंजाब में कांग्रेस नहीं आने की बात कह चुके हैं।