देवसर के विकास हेतु अधिवक्ता संघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन




अपर कलेक्टर कार्यालय के साथ नगर पंचायत बनाने की किया मांग

काल चिंतन संवाददाता

देवसर,सिंगरौली। स्थानीय अधिवक्ता संघ द्वारा देवसर के विकास हेतु माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग किया गया है कि अपर कलेक्टर कार्यालय की स्थापना की जाए एवं देवसर को भी नगर पंचायत बनाया जाए।वहीं सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि अतिरिक्त कलेक्टर कार्यालय पूर्व में लिंक थे साथ में लगता था जो वर्तमान में बंद हो गया है।चूंकि सरई तहसील में निवास तथा सरई से बैढ़न जाने में एवं चितरंगी तथा देवसर से बैढ़न जाने में अधिवक्ता तथा पक्षकारों को काफी परेशानी होती है तथा किराया एवं समय भी लगता है।दरअसल अभी हाल ही में बरगवां तथा सरई में नगर परिषद का गठन किया गया।वहीं देखा जाए तो देवसर एवं चितरंगी की कार्यवाही साथ में ही नगर परिषद बनाए जाने की मानी जा रही थी।परंतु सरई एवं बरगवॉ को नगर परिषद बना दिया गया।जबकि देवसर एवं चितरंगी को छोड़कर उपेक्षित किया गया।इन उपेक्षित जगहों में देवसर जहां 3 जिला जज एवं 5 न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संचालित है।अत: देवसर एवं चितरंगी को नगर परिषद घोषित किए जाने एवं अपर कलेक्टर कोर्ट संचालित करने हेतु अधिवक्ता संघ देवसर ने मुख्यमंत्री के नाम देवसर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।