BJP विधायक का बयान, 'भाजपा को वोट नहीं करने वाले याद रखें, योगी जी ने बुलडोजर मंगवा लिए हैं'



 lucknow

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है। इन सबके बीच बयानबाजी भी अपने चरम पर है। तेलंगाना के भाजपा विधायक ने एक ऐसा बयान दिया है जिसकी आलोचना शुरू हो गई है। अपने बयान के जरिए भाजपा विधायक वोटरों को धमकाने की भी कोशिश कर रहे हैं। दरअसल, हैदराबाद के गोशामहल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक हैं टी राजा सिंह। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह वोटरों से भाजपा के पक्ष में वोट डालने की बात कहते दिखाई दे रहे हैं। टी राजा सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को वोट करने की अपील करने के साथ ही कहा कि जो लोग भाजपा को वोट नहीं करते उनसे यही कहूंगा कि योगी जी ने हजारों जेसीबी-बुलडोजर मंगवा लिए हैं।अपने बयान में टी राजा सिंह ने कहा कि आज दूसरे फेज की पोलिंग हुई है। कुछ इलाकों में बहुत ज्यादा वोटिंग हुई है। जो लोग योगी आदित्यनाथ को पसंद नहीं करते हैं, वह लोग भारी संख्या में घरों से निकले और मतदान किया। इसके साथ ही उन्होंने हिंदुओं से अपील की। टी राजा सिंह ने कहा कि मैं हिंदुओं से अपील करता हूं कि तीसरे चरण में भरपूर मतदान करें। इतना ही नहीं, इसके साथ ही भाजपा विधायक ने कहा कि चुनाव के बाद ऐसे इलाकों को चिन्हित किया जाएगा जिन लोगों ने योगी जी को सपोर्ट नहीं किया है।अपने बयान में टी राजा ने कहा कि उत्तरप्रदेश में रहना हो तो योगी योगी कहना होगा, नहीं तो यूपी छोड़कर भागना होगा। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों के लिए मतदान हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। 5 चरणों के मतदान अभी भी शेष हैं। तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होगा जबकि नतीजे 10 मार्च को आएंगे। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और सत्तारूढ़ भाजपा के बीच मुख्य मुकाबला है। भाजपा के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के बड़े नेता लगातार उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।