7 फरवरी को जिले में मनाया जाएगा अन्न उत्सव



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में 7 फरवरी को सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर अन्न उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा जिला आपूर्ति अधिकारी एवं सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अपने अपने क्षेत्रों में अन्न उत्सव के आयोजन हेतु समुचित तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिले की समस्त उचित मूल्य दुकानों पर  7 फरवरी को स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सतर्कता समिति के सदस्यों की उपस्थिति में अन्न उत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत सम्मिलित पात्र परिवारों को रियायती दर पर नियमित एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत नि:शुल्क खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया जायेगा।


सिंगरौली में उद्यम क्रांति योजना से इस वर्ष 80 युवाओं को मिलेगा स्वरोजगार

 सिंगरौली। शिक्षित युवाओं को स्वरोजगार का अवसर देने के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना 10 जनवरी से आरंभ की गई है। इस योजना के तहत 31 र्मार्च 2022 तक जिले में 80 युवाओं को स्वरोजगार का अवसर दिया जाएगा। इस संबंध में जिला महाप्रबंधक उद्योग एस.आर मंसूरी  ने बताया कि उद्यम क्रांति योजना से अब तक उद्योग विभाग द्वारा 16 प्रकरण विभिन्न बैंकों में दर्ज कराए जा चुके हैं। महाप्रबंधक उद्योग ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत उद्योग लगाने के लिए एक लाख रुपए से 50 लाख रुपए तक का ऋण एवं अनुदान दिया जा रहा है। इस योजना से सेवा एवं व्यवसाय कार्य के लिए एक लाख रुपए से 25 लाख रुपए तक का ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है। इस ऋण राशि पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा तीन प्रतिशत ब्याज अनुदान तथा सीजीटीएमएसई शुल्क पर अनुदान दिया जाएगा। जिले के 18 से 40 वर्ष आयु के युवक-युवती इस योजना के तहत स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास निर्धारित की गई है। आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 12 लाख रुपए से अधिक नहीं होना चाहिए। योजना का लाभ लेने के लिए एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से उद्यम क्रांति योजना के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।