एक सप्ताह में 7 लाख कम हुए कोरोना के एक्टिव केस



1008 संक्रमितों की मौत हुई और 2,59,107 लोग रिकवर हुए

नई दिल्ली। देश में बीते दिन कोरोना संक्रमण के 1,72,433 नए मामले मिले। मंगलवार को तुलना में यह आंकड़ा 6.8 फीसदी ज्यादा है। बुधवार को 1008 संक्रमितों की मौत हुई और 2,59,107 लोग रिकवर हुए। इस समय रिकवरी रेट 95.14 फीसदी है। फिलहाल इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 15,33,921 है। बीते सप्ताह की शुरुआत में यह आंकड़ा 22 लाख के करीब था, जो अब 15 लाख के आसपास आ गया है। एक्टिव केस की दर 3.67 फीसदी है। डेली पॉजिटिविटी रेट 10.99 फीसदी है, वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट इससे थोड़ा ज्यादा 12.98 फीसदी पर है। बुधवार को 15,69,449 कोरोना टेस्ट हुए। पूरे देश में अब तक 73.41 कोविड टेस्ट हो चुके हैं। वहीं देश में कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन कैंपेन जारी है। अब तक 167.87 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं। राजस्थान में बुधवार को कोरोना के 8,428 नए मामले सामने आए थे, जबकि संक्रमण से 22 मरीजों मौत हो गई। चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार शाम तक राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 8,428 नए मरीज सामने आए हैं। नए मामलों में राजधानी जयपुर में 1944, जोधपुर में 599, गंगानगर में 509, उदयपुर में 433, अलवर में 390, अजमेर 380 और राजसमंद में 328 संक्रमित शामिल हैं। मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 7,359 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,81,103 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में छह लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है। इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,624 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है।