स्वच्छता गतिविधियो के तहत 6 फरवरी को मोरवा सब्जी मण्डी में राहगीरी कार्यक्रम का होगा आयोजन


काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली।  नगर पालिक निगम सिंगरौली के नोडल अधिकारी स्वच्छता श्री व्हीपी उपाध्याय ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए फरवरी महिने मे स्वच्छता संकल्प गतिविधियो का आयोजन कलेक्टर एवं प्रषासक  नगर निगम श्री राजीव रंजन मीना के निर्देशन एवं नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त आर.पी सिंह के देखरेख में किया जा रहा है। जिसके तहत 6 फरवरी को प्रात: 8:30 बजे से मोरवा सब्जी मण्डी में राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में ड्रांस, नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता संदेश, नागरिको की प्रतिक्रया उनके भागीदारी के लिए उन्होने प्रोत्साहित किया जायेगा। साथ ही  हेल्प लाईन नम्बर 7610160160 स्वच्छता एप इत्यादि द्वारा नागरिको की स्वच्छता संबंधित शिकायतो एवं नागरिको की सहभागीता हेतु  प्रचार प्रसार किया जायेगा। साथ ही नगर निगम द्वारा दी जाने वाली सुविधाओ के संबंध में अवगत कराया जायेगा।उन्होने वार्डवासियो, व्यावसाईयो से इस आशय की अपील की है कि गिले एवं सूखे कचरे को अलग अलग डस्टबीनो मे रखे एवं नगर निगम डोर टू डोर कचरा परिवहन करने वाले वाहनो मे ही दे। उन्होने विशेष तौर पर आग्रह किया है सिंगल यूज पालीथीन का प्रयोग बिलकुल न करे।तथा स्वच्छ सर्वेक्षण मे अपनी शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित कर अपने नगर निगम का स्वच्छ सर्वेक्षण मे उतकृष्ट स्थान प्राप्त करने हेतु अपना सहयोग प्रदान करे।