इंदौर शहर मे एशिया के सबसे बड़े 550 मीट्रिक टन क्षमता के गोबर धन बायो सीएनजी प्लांट का लोकार्पण आज



कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम के मोरवा एवं नवजीवन विहार जोन मे किया जायेगा
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से इंदौर शहर में एशिया के सबसे बड़े 550 मीट्रिक टन छमता के गोबर धन (बायो सीएनजी ) प्लांट का लोकार्पण 19 फरवरी को किया जायेगा । इस मौके में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का उद्बोधन देश और प्रदेश में स्वच्छता को आगे ले जाने के लिए प्रेरणादायी होगा । राज्य शासन के निर्देशानुसार हर निकाय में प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को लाइव दिखाया जाना है । कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने बातया कि जिला स्तर पर नगर निगम सिंगरौली के उप कार्यालय मोरवा  अंतर्गत पुरानी सब्जी मण्डी परिसर में एवं नवजीवन विहार षिवाजी कम्पलैक्स के पास कार्यक्रम आयोजित किया गया है।  उन्होने  जनप्रतिनिधियो व्यापारी , समस्त गणमान्य नागरिक से कार्यक्रम मे उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपेक्षा की है। प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन लाइव प्रसारण द्धह्लह्लश्च://श्चद्वद्बठ्ठस्रद्बड्ड2द्गड्ढष्ड्डह्यह्ल.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ देखा एवं सुना जा सकेगा।