4000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त के हत्थे चढ़ी लेखपाल निधि शुक्ला



रोड निर्माण की स्वीकृत राशि के लिए मांग रही थी 5 प्रतिशत कमीशन
काल ङ्क्षचतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले की बैढ़न पंचायत में पदस्थ लेखपाल निधि शुक्ला को चार हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त रीवा ने गिरफ्तार किया है। कार्रवाई सोमवार सुबह की गई। पीसीसी रोड निर्माण के लिए स्वीकृत दो लाख रुपये को पंचायत के खाते में डालने के एवज में ये रिश्वत ली जा रही थी।
 मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले की लेखपाल निधि शुक्ला को चार हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त रीवा ने गिरफ्तार किया है। कार्रवाई सोमवार सुबह की गई। पीसीसी रोड निर्माण के लिए स्वीकृत दो लाख रुपये को पंचायत के खाते में डालने के एवज में ये रिश्वत ली जा रही थी।
जानकारी के अनुसार ग्राम करामी के नंद कुमार पाल ने लोकायुक्त को शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि लेखपाल निधि ने ग्राम पंचायत में पीसीसी रोड निर्माण के लिए स्वीकृत राशि दो लाख रुपये को पंचायत के खाते में डालने के एवज में उनसे पांच प्रतिशत कमीशन के रूप में पांच हजार रुपये मांग रही थी। एक हजार रुपये वह दे चुका था। काम नहीं करते हुए लेखपाल ४ हजार रुपये देने का दबाव बना रही थी।
रीवा लोकायुक्त ने जांच में शिकायत सही पाई और लेखपाल को गिरफ्तार करने ट्रैप बिछाया गया। लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि कार्रवाई करने के लिए एक टीम बनाई थी। १२ सदस्य शामिल थे। शिकायत कर्ता को चार हजार रुपये के साथ आरोपी लेखपाल निधि शुक्ला के पास भेजा गया था। जैसे ही उसने ये रुपये निधि शुक्ला को दी, टीम ने उन्हें पकड़ लिया।