मुख्यमंत्री द्वारा भोपाल से प्रदेश के महिला स्व-सहायता समूहों को 300 करोड़ के बैंक ऋण का किया गया वितरण



जिले की माहिला स्व सहायतो समूहो के मध्य रूपये 3 करो़ड 5 लाख के बैंक ऋण  के चेक का विधायक के द्वारा  किया गया वितरण

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। मुख्यमंत्रीशिवराज सिंह चौहान द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल से प्रदेश के महिला स्व-सहायता समूहों को 300 करोड़ के बैंक ऋण का वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका सीधा प्रसारण  सिंगरौली  जिले की एनआईसी मे देखा एवं सुना गया। इस अवसर पर  विधायक राम लल्लू बैस, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, उपस्थित रहे। इस अवसर पर  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि मां, बहन, बेटियां बेहतर जीवन जिएं । इनके जीवन मे किसी तरह का कष्ट नही आए । महिलाएं आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त बने , इसके प्रयास शुरू किए गए है। उन्हाने कहा कि नर्मदा जयंती के अवसर पर हम सब लोग मां नर्मदा की कल-कल, छल-छल धारा को अविरल बनाएं रखने हेतु वृक्षारोपण अवश्यक करे। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों मे वितरित किये जाने वाला पोषण आहार महिला स्व सहायता समूहों के माध्यम से तैयार किया जाएगा । महिलाएं ग्राम स्तर पर उपयोग की जाने वाली सामग्रियों के निर्माण एवं विक्रय का चिन्हांकन कर स्वयं को स्वरोगार से जोड़े। 


सिंगरौली विधायक के द्वारा जिले के स्व सहायता समूहो को 3 करोड़ 5 लाख के बैंक ऋण का किया गया वितरण

 जिले के एनआईसी कंक्ष मे कार्यक्रम के दौरान सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन श्री साकेत मालवीय के द्वारा जिले के 157 महिला स्व सहायता समूहो को रूपयें 3 करोड़ 5 के बैंक ऋण का चेक प्रदान किया गया। विधायक श्री बैस ने समूह के उपस्थित अध्यक्षो को अपनी सुभकामना देते हुये कहा कि आप सब स्वरोजगार के माध्यम से आगे बड़े तथा समूहो द्वारा किये जा रहे कार्यों का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार हो ताकि आम नागरिक भी समूहो द्वारा निर्मित वस्तुओ का क्रय कर सके। वही जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा समूह के अध्यक्षो को संबोधित करते हुये कहा आप सभी प्रतिमाह कम से कम दो बार जिला स्तर पर समूहो द्वारा निर्मित सामानो की प्रदर्शनी आयोजित करे। उन्होने समूहो द्वारा बनाये जा रहे सुद्ध बेसन सहित अन्य सामंग्रियो की सराहना करते हुये जिला स्तर पर सामानो की बिक्री एवं अधिक प्रचार प्रसार हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर डीपीएम नीरज परमार, ज्ञानेन्द मिश्रा, जय प्रकाश बरूआ संजीव सिंह पटेल, छविलाल अहिरवार, मिथिलेष, धीरज उपस्थित रहे।