दुल्हन की विदाई करा लौट रहे बारातियों की गाड़ी पेड़ से टकराई, 3 की मौत, 7 गंभीर, ड्राइवर को झपकी आने से हादसा



जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में सोमवार तड़के बारातियों से भरी गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि 7 की हालत गंभीर है. पुलिस ने सभी घायलों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. सभी लोग शादी के बाद दुल्हन की विदाई करा लौट रहे थे. वर-वधु दोनों दूसरे वाहन में सवार थे. ड्राइवर को झपकी आने से हादसा होने की आशंका जताई जा रही है. हादसा पखनार पुलिस चौकी क्षेत्र में हुआ है.जानकारी के मुताबिक, देउरगांव में शादी थी. वहां रात करीब 2 बजे कार्यक्रम खत्म हुआ तो दुल्हन की विदाई करा सभी बाराती चंद्रगिरी लौट रहे थे. एक स्कार्पियो वाहन में 10 लोग सवार थे, जबकि दूसरी कार में वर-वधु व अन्य लोग बैठे थे. अभी वे तड़के करीब 4 बजे कोयपाल मोड़ के पास पहुंचे थे कि स्कार्पियो के चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और वह सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई. हादसा इतना जबरदस्त था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए.

दो की मौके पर मौत, एक ने अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ा: हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और रेक्स्यू ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान लोग स्कार्पियो के अंदर फंसे हुए थे. किसी तरह उन्हें बाहर निकाला गया. इस दौरान दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि एक की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई. मृतकों में विनोद कश्यप (26) और शंकर कश्यप (23) शामिल हैं. तीसरे की जानकारी नहीं मिल पाई है. वहीं घायलों में संतुराम, घनश्याम, रितेश, लूदरु, सुखमन और लोकेश शामिल हैं.

गांव में मातम छाया, वाहन में क्षमता से ज्यादा लोग थे: पुलिस ने बताया कि वाहन की रफ्तार काफी तेज थी. जिसके कारण ड्राइवर नियंत्रण नहीं रख सका. उसको झपकी आने की भी आशंका है. तेज रफ्तार वाहन सीधे पेड़ से जा टकराया. वहीं इस हादसे के बाइ गांव में मातम छाया हुआ है. बताया जा रहा है कि वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने का ओवरलोड भी एक कारण था. अधिक संख्या में लोग स्कार्पियो में सवार थे.