27 फरवरी को आयोजित होगा स्वच्छता मैराथन



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में नागरिकों की सहभागिता बढ़ाने हेतु रन फ़ॉर स्वच्छता शीर्षक से हाफ मैराथन का आयोजन 27 फरवरी को किया जा रहा है जिसमे सिंगरौली जिले के प्रतिभाओं के साथ भोपाल,पटना,बनारस,कटनी,जबलपूर जैसे शहरों के धावकों की उपस्थिति दर्ज होगी।पिछले वर्ष भी मैराथन आयोजित हुआ था जिसमे 5000 से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया था जिसे और बेहतर बनाने के लिए पुन: इसका आयोजन सुनिश्चित किया गया है।

मैराथन का आयोजन 21 किलोमीटर,11किलोमीटर और 5 किलोमीटर वर्ग में किया जा रहा है।विभिन्न श्रेणियों में आयोजित हो रहे मैराथन में महिला,पुरुष,60 वर्ष से अधिक और 14 साल से कम के धावक भाग ले सकेंगे।मैराथन में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजियन प्रारम्भ किया जा चुका है जिसमें 5 किलोमीटर वर्ग के धावकों का पंजीयन नि:शुल्क रहेगा बाकी शेष वर्ग और केटेगरी का शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है।पुरुस्कारों की श्रेणी में 21 किलोमीटर वर्ग में महिला और पुरुष दोनों के लिए प्रथम 25000 रुपये, द्वितीय 15000 रुपये और तृतीय 10000 रुपये का नगद पुरुस्कार निर्धारित है।11किलोमीटर वर्ग में महिला व पुरुष कैटेगरी दोनों में प्रथम 10000 रुपये,द्वितीय 7500 रुपये व तृतीय 5000 रुपये निर्धारित किये गए हैं।5किलोमीटर वर्ग पुरुष,महिला,60 वर्ष से अधिक और 14 वर्ष से कम के लिए प्रथम 5000 रुपये निर्धारित हैं।

मैराथन में भाग लेने वाले सभी धावकों को ई-सर्टिफिकेट सहित मेडल प्रदान किये जायेंगे वही सभी विजेताओ को चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की जाएगी वही प्रत्येक पंजीकृत धावकों को टीशर्ट,बिब और जलपान की समुचित व्यवस्था की जाएगी।धावकों में ऊर्जा का संचार करने जुम्बा/योगा सेसन और रूट में म्यूजिक की पूरी व्यवस्था की जाएगी जिसकी हर पैमानों की तैयारी जिला कलेक्टर के निर्देशन में नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा किया जाएगा। गूगल लिंक https://www.youjustrun.in/2022/SingrauliMarathon के माध्यम से पंजियन किये जा सकते है। आवश्यक जानकारी हेतु व्ही बी उपाध्याय(9425179118) और आशीष शुक्ला(7024944499) से सम्पर्क कर सकते हैं।