रोजगार मेले का आयोजन 25 फरवरी को कल्याण मण्डप अमलोरी में
सिंगरौली। कलेक्टर राजीव रंजन मीना के द्वारा 25 फरवरी को आयोजित होने वाले स्वरोजगार दिवस पर शासन द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओ से हितग्राहियो को लाभान्वित कराने के साथ निर्धारित समयानुसार तैयारियो को पूर्ण करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियो को दिया गया। विदित हो कि मध्यप्रदेश शासन सूक्ष्य, लघु और मध्यम विभाग द्वारा प्रदेश के सभी जिलो में प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम अंतर्गत एक दिवसीय रोजगार मेले एवं रोजगार दिवस का आयोजन कल्याण मण्डप अमलोरी परियोजना सिंगरौली में 25 फरवरी को प्रात: 11 बजे से शांय 4 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्वरोजगार योजनाओ के हितग्राहियो को लाभान्वित किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के उद्बोधन का लाईव प्रसारण किया जायेगा।