चितरंगी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर 3.5 लाख की चोरी का किया पर्दाफाश



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा अपराध पर नियंत्रण एवं अपराधियों के खिलाफ शख्त कार्यवाही हेतु चलाए गए अभियान के तहत चितरंगी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चोर गिरोह का पर्दाफाश कर आरोपीयों को गिरफ्तार किया।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार दिनांक 04 फरवरी को फरियादी लगनधारी यादव प्राचार्य शास. उत्कृष्ट विद्यालय चितरंगी के द्वारा थाना पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि आज दिनांक को जब विद्यालय आए तो देखे कि मेरी आफिस व कम्प्यूटर कक्ष का ताला,काट कर तोड़ कर सीपीयू,मानीटर, सीसीटीवी कैमरा आदि सामग्री किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा लिया गया है। जिसके बाद रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर उक्त घटना के संबंध में उपनिरीक्षक विनय शुक्ला के द्वारा दिशा निर्देश एवं मार्ग दर्शन हेतु अति.पुअ. सिंगरौली अनिल सोनकर एवं एसडीओपी मोरवा राजीव पाठक को अवगत कराया गया। एसडीओपी मोरवा (प्रभारी चितरंगी पुलिस अनुभाग) राजीव पाठक  के द्वारा एक पुलिस टीम गठित की गई पता तलाश एवं आसपास के लोगों से पुछताछ के दौरान पता चला कि दिनांक 03,02,22 कि दरमियानी रात लगभग 11 से 11:30 बजे के बीच आरोपी राकेश उर्फ छोटू बारी पिता जगन्नाथ बारी उम्र 21वर्ष निवासी चितरंगी तथा अनूप उर्फ लाला सिंह पिता  रामचरण सिंह गोंड़ उम्र 20 वर्ष निवासी चितरंगी थाना चितरंगी जिला सिंगरौली( मप्र) को देखा गया था संदेहियों के पुलिस हिरासत में लिया गया जो चोरी करना स्वीकार किए जिनके कब्जे चोरी की गई सामग्री अनुमानित मूल्य 352000₹ की बरामद होने पर जप्त कर थाना चितरंगी  में  अपराध क्र0 26/22  धारा 457,380 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया है।

उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक विनय शुक्ला प्रधान आरक्षक  दीपनारायण आरक्षक महेंद्र चौरसिया, चंद्रकेश यादव, महफूज खान, अजीत उपाध्याय, ओमप्रकाश शर्मा, सतीश वास्कले का महत्वपूर्ण योगदान रहा।