ऑस्ट्रेलिया में मिले एलियन जैसे दिखने वाले ईस्टर्न ब्राउन सांप के 23 अंडे



मेलबर्न । ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स इलाके में सांप पकड़ने वाले एक समूह को 23 अंडे मिले हैं। बताया जाता है कि अंडे ईस्टर्न ब्राउन सांप के हैं, जो देखने में बिल्कुल एलियन की तरह नजर आ रहे हैं। इन सांपों की गणना विश्‍व के सबसे जहरील सांपों में की जाती है। यह ऑस्ट्रेलिया का दूसरा सबसे जहरीला सांप माना जाता है और यह सात फुट तक लंबा हो सकता है। ऑस्ट्रेलियन स्नेक कैचर के मालिक सीन काडे अब इन बढ़िया स्थिति में मिले 23 अंडों के सरोगेट पिता की तरह से हो गए हैं। उन्हें ये सभी अंडे पिछले महीने ही मिले हैं। उन्होंने कहा इतनी बड़ी मात्रा में अंडों का मिलना अपने आप में दुर्लभ संयोग है। सीन ने बताया कि इन अंडो से मार्च में सांप के बच्‍चे बाहर आ जाएंगे।सीन ने मजाक किया कि उनकी फ्रेंड अब इन सांपों की आंटी हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि मेरी फ्रेंड ने अंडे सेने की मशीन ले ली है। सांप के अंडे चमड़े की तरह से हैं और मुलायम हैं। यह पक्षियों के अंडे की तरह से बहुत कठोर नहीं हैं। इसलिए उन्हें नमी की आवश्‍यकता है। सीन ने बताया कि जब ये सांप जंगल में अंडे देते हैं तो वे उसे बच्चों के खुद से निकलने के लिए छोड़ देते हैं। सांपों के विशेषज्ञ ने कहा कि उनका मानना है कि केवल 6 अंडों में से ही बच्‍चे निकल पाएंगे। उन्होंने कहा कि 6 अंडे अच्‍छी स्थिति में हैं और अगर हम इनमें से एक भी अंडा सुरक्षित रख सके तो यह मेरे लिए संतोषजनक परिणाम होगा। सीन ने खुलासा किया कि एक बार जब ये बच्चे बाहर आ जाएंगे तब वे जंगल में लौट जाएंगे और वे तुरंत जहरीले हो जाएंगे। उन्होंने कहा जब ये सांप काटते हैं तो इंसान को दिल का दौरा पड़ता है और उनकी मौत हो सकती है।