रक्तदान शिविर में तीन महिलाओं सहित 20 लोगों ने स्वेच्छा से किया रक्तदान



काल चिंतन संवाददाता

रेनुकूट,सोनभद्र। मंगलवार को हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग और हिण्डाल्को हॉस्पिटल द्वारा ब्लड बैंक सीएचसी दुद्धी के सहयोग के लिए हिण्डाल्को हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सुबह मुख्य अतिथि हिण्डाल्को के सी॰ओ॰ओ॰ एन॰ नागेश, विशिष्ट अतिथि सोनभद्र के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ॰ रमेश सिंह ठाकुर एवं हिण्डाल्को क्लस्टर के एच॰आर॰ हेड जसबीर सिंह ने फीता काटकर विधिवत शिविर का शुभारंभ किया।हिण्डाल्को हॉस्पिटल के सी॰एम॰ओ॰ डॉ॰ भास्कर दत्ता ने जानकारी दी कि दुद्धी के अत्यन्त निर्धन थाइलासेमिया एवं सिकल सेल रोग से ग्रसित मरीजों को हर महीना खून चढ़ाने की जरूरत पड़ती है जिसको ध्यान में रखकर इस शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में एकत्रित की गई खून ब्लड बैंक सीएचसी दुद्धी को दी जायेगी जिससे कि उक्त निर्धन असाध्य रोगों से ग्रसित मरीजों को समय से खून मिल सकें। उन्होंने कहा कि डोनर की उपलब्धता पर प्रत्येक महीने नही तो हर दूसरे महीने इस प्रकार के शिविर का आयोजन हिण्डाल्को हॉस्पिटल में निरंतर किया जायेगा जिससे कि उक्त मरीजों की खून की आवश्यकता को पूरा किया जा सकें और उन्हें उनके घर के पास ही खून उपलब्ध हो जाये।इस अवसर पर श्री नागेश, सीएमओ डॉ॰ रमेश सिंह ठाकुर एवं जसबीर सिंह ने स्वेच्छा से रक्तदान करने के लिए शिविर में आये हुए रक्तदाताओं को फल प्रदान कर इस पुनीत कार्य के लिए उनकी सराहना की तथा और भी लोगों से आगे आ कर रक्तदान करने का आह्वान किया।हिण्डाल्को हॉस्पिटल के ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ॰ मनोज मालपानी ने बताया कि शिविर में कुल बीस वॉलेन्टियरों ने रक्तदान किया है जिनमें से तीन महिला डोनर भी है। उन्होंने बताया कि सबसे कम उम्र की 21 साल की महिला और सर्वाधिक उम्र 59साल के पुरुष ने शिविर में रक्तदान किया है। डॉ॰ मालपानी ने आगे बताया कि प्राप्त हुए बीस यूनिट ब्ल डमें से 16यूनिट दुद्धी सीएचसी को दिया गया है और बाकी चार यूनिट हिण्डाल्को हॉस्पिटल के मरीजों को चढ़ाई जायेगी।इस अवसर पर हिण्डाल्को के वरिष्ठ अधिकारी उज्जवल केश,रवि गुप्ता,विवेक श्रीवास्तव,अभिजीत,राजीव झुनझुनवाला,परनीत सिंह,संजय सिंह,निखिल गौरव,डॉ॰ राकेश रंजन सहित अन्य चिकित्सक व पैरामेडिक स्टाफ उपस्थित रहे।