नौडिहवा पुलिस ने पकड़ी 15 लीटर अवैध महुआ शराब



काल चिंतन संवाददाता
वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत नौडिहवा  चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक पुष्पेन्द्र धुर्वे पुलिस टीम के साथ छापेमारी कार्रवाई करते हुए हाथ भट्टी देसी महुआ शराब को जप्त किया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र धुर्वे को चौकी क्षेत्र के क्योटली में अवैध महुआ शराब का कारोबार होने की मुखबिर से  मिली सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश एवं थाना प्रभारी गढ़वा नारीक्षक अनिल उपाध्याय के मार्गदर्शन पर चौकी प्रभारी द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर रवाना किया जहां पुलिस टीम रेड कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की बिक्री करने वाले आरोपी रामसागर साकेत पिता भगेलू साकेत उम्र 35 वर्ष निवासी क्योटली चौकी नौडिहवा थाना गढ़वा जिला सिंगरौली( मप्र)  के कब्जे से एक प्लास्टिक की जरीकेन मे 15लीटर हाथ भठ्ठी शराब अनुमानित मूल्य 3000₹ बरामद होने पर जप्त कर पुलिस चौकी में आबकारी एक्ट की धारा 34(1 )के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी नौडिहवा उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र धुर्वे प्रधान आरक्षक  प्रमोद वैश्य आरक्षक राजेश मिश्रा,अनुप यादव अभिषेक कुशवाहा  की महत्वपूर्ण भूमिका रही।