रोजगार दिवस पर स्वरोजगार के लिए 14 करोड़ 50 लाख के हितलाभ का किया गया वितरण
जिला स्तरीय रोजगार दिवस कल्याण मण्डप अमलोरी में हुआ आयोजित, सीएम शिवराज के उद्बोधन को लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से देखा एवं सुना गया
वैढ़न,सिंगरौली। जिला स्तरीय स्व रोजगार दिवस के अवसर पर स्व रोजगार को जिले में बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश शासन के मंशानुरूप विभिन्न योजनाओ के तहत 14 करोड़ 50 लाख का हितलाभ वितरण किया गया।वही इस दौरान आयोजित रोजगार मेले मे आई विभिन्न कंम्पनियो के द्वारा युवाओ के उनकी योग्यता अनुसार रोजगार उलंब्ध कराने के उद्देश्य से उनके आवेदन प्राप्त किये गये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के आशंदी से बोलते हुये सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस ने कहा कि हमारे देष के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा स्वरोजगार को बड़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाऐ संचालित कर हितग्राहियो को लाभ प्रदान कराया जा रहा है ताकि हितग्राही स्वयं का रोजगार स्थापित कर अपने आस पड़ोस के व्यक्तियो को भी रोजगार के अवसर उपलंब्ध करा सके। विधायक ने कहा कि मुझे यह देख कर खुशी हो रही हमारे जिले के महिलाऐ स्व सहायता समूहो मे जुड़ कर प्रति माह कम से कम 15 से 20 हजार रूपयें तक की आय प्राप्त कर रही है।
समारोह के दौरान कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने कहा कि प्रदेष शासन के मंषानुसार जिले मे संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओ के तहत स्वरोजगार के स्थापना हेतु ऋण वितरण किया जा रहा है। जिसके तहत 14 करोड़ 50 लाख के प्रकरणो पर स्वीकृती प्रदान कर पात्र हितग्राहियो को लाभ प्रदान कराया जा रहा है।उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 224 हितग्राहियो को 515.82 लाख प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 412 हितग्राहियो को 41.20 लाख तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन के तहत 361 हितग्राहियो 710.00 लाख, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिषन के तहत 12 हितग्राहियो को 20.30 लाख, वही राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिषन के तहत 5 समूहो को 5 लाख, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथकर विक्रेता योजना के तहत 95 हितग्राहियो को 9 लाख 50 हजार, प्रधानमंत्री स्वरोजगार श्रृजन कार्यक्रम के 4 हितग्राहियो को 54 लाख 50 हजार, मुख्यमंत्री उद्यम क्राति योजना के तहत 7 हितग्राहियो को 49 लाख 90 हजार तथा मत्स्य पालन केसीसी योजना के तहत 50 हितग्राहियो को 14 लाख 18 हजार के हितलाभ का वितरण किया जा रहा है। उन्होने कहा कि आज 361 महिला स्व सहायता समूहो को 7 करोड़ 10 लाख रूपये का ऋण वितरण किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इसी प्रकार विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओ लाभ बैक से स्वीकृत प्रदान कराया जा रहा है।
कलेक्टर ने रोजागर मेले मे उपस्थित विभिन्न औद्योगिक कम्पनियो के प्रतिनिधियो को संबोधित करते हुये कहा कि रोजगार में मेले मे आये युवाओ को उनकी योग्यता अनुसार रोजगार के अवसर उपलंब्ध कराये। उन्होने कहा कि स्कील डेवलपमेंट के तहत युवाओ को स्वरोजागर स्थापित करने के लिए प्रषिक्षण उपलंब्ध कराये। कार्यक्रम के दौरान नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि आज हमारे मुख्यमंत्री जी के द्वारा स्वरोजगार को बड़ावा देने के लिए विभिन्न हितग्राहियो को पूरे प्रदेष में हितलाभ वितरण कराया जा रहा है ताकि आत्म निर्भर मध्यप्रदेश की परिकल्पना को साकार किया जा सके। उन्होने कहा कि रोजगार मेले आई औद्योगिक कंम्पनिया हमारे जिले के युवाओ को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलंब्ध कराये। समारो है के दौरान माननीय मुख्यमत्री जी का शहडोल जिले लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से प्रसारित उद्बोधन को देखा एवं सुना गया।
स्वरोजागर दिवस पर आयोजित रोजगार मेले में शामिल विभिन्न कंम्पनियो के द्वारा 450 युवाओ को रोजगार के आवस उपलंब्ध कराने हेतु आवेदन प्राप्त किये गये जिसमें 264 अभ्यार्थियो का प्राथमिक चयन किया गया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ट समाजसेवी आशा अरूण यादव, मधु झा, पुनीत शुक्ला, रीता सोनी, एलडीएम अमर सिंह, महा प्रबंधक उद्योग एस.आर मंसूरी, नगर निगम उपायुक्त वित्त सत्यम मिश्रा, एनसीलए अमलोरी के एस.ओ.पी पी.के त्रिपाठी, अमरेन्द कुमार, डीपीएम नीरज परमार, जिला रोजगार अधिकारी संजीव सिंह, सहायक संचालक पिछड़ वर्ग योगेन्द्र राज, प्रभारी मत्स्य विभाग दीपक शुक्ला, सीटी मैनेजर संदीप मिश्रा, प्राचार्य आईटीआई सहित नरेन्द मिश्रा, अश्वनी तिवारी, राजेश गिरी आदि उपस्थित रहे।