तालाब में नहा रहे तीन बच्चे डूबे, 10 घंटे बाद दो बच्चों के शव मिले, एक की तलाश जारी
सूरत. गुजरात के सूरत के सचिन जीआईडीसी इलाके में स्थित एक तालाब में डूबे तीन बच्चों में से दो के शव आज सुबह बरामद हुए. वहीं, एक बच्चे की तलाश अब भी जारी है. बता दें, तीनों बच्चे मंगलवार शाम को तालाब में नहाने पहुंचे थे. इसी दौरान गहराई में चले जाने से तीनों डूब गए. हादसे की खबर तब हुई, जब घर न पहुंचने पर बच्चों की तलाश की कई तो तालाब किनारे तीनों के कपड़े और जूते-चप्पल नजर आए.सूचना मिलते ही फायर और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और देर रात तक बच्चों की तलाश करती रही, लेकिन तीनों का कहीं पता नहीं चला. आज सुबह फिर से बच्चों की तलाश शुरू की गई तो बच्चों के शव निकले. एक बच्चे की तलाश की जा रही है. तीनों बच्चों की उम्र क्रमश:12, 13 और 14 साल है. बच्चे सिद्दीकनगर और साईनगर झुग्गियों में रहते हैं.