बिहार के वैशाली में आग से 10 घर खाक, एक लड़की की मौत




वैशाली. बिहार के वैशाली जिले के बेलसर ओपी क्षेत्र में आग में झुलसकर एक लड़की की मौत हो गई. लड़की की शनिवार बसंत पंचमी के दिन शादी होने वाली थी. वह आग से भाई को बचाने के बाद सामान लाने गई थी जिसके बाद उसकी झुलसकर मौत हो गई. दरअसल वैशाली जिले के बेलसर ओपी क्षेत्र के मनोरा पंचायत के उफरौल मुशहरी टोला वार्ड 13 में घरों में आग लग गई. इसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. और दमकलकर्मियों को सूचना दी. जिसके बाद वैशाली से दो फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची.आगलगी की घटना में एक 18 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत हो गई. आग से कपड़ा, बर्तन, आभूषण, अनाज समेत लाखों की सम्पति जलकर राख हो गई. इसके बाद वहां कोहराम मच गया. सभी परिजन रोने बिलखने लगे. आग बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है.आगजनी में जान गंवाने वाली लड़की की पहचान शंकर मांझी की बेटी18 वर्षीय नूतन कुमारी के रूप में हुई है. नूतन की 5 फरवरी को शादी होने वाली थी. नूतन अपने छोटे भाई को आग से बचाने के बाद घर के दूसके कीमती सामान निकालने दोबारा घर के अंदर गई थी जिसके बाद वह आग की चपेट में आ गई. और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.मृतिका की मां ने बताया कि बीती रात अचानक बिजली की चिंगारी से घर में आग लग गई. जिसके बाद आग देखते-देखते ही पूरे घर और आस पास के घरों मे फैल गई. आग से 19 से ज्यादा घर जलकर खाक हो गए. तो वही इस घटना में 18 साल की नूतन की भी मौत हो गई. नूतन की शादी सरस्वती पूजा के दिन थी. आज शादी की रस्म मटकोर पूजा समारोह था, लेकिन इसी बीच बच्ची हादसे का शिकार हो गई.

आगजनी में जहां बेटी की मौत हो गई वहीं घर में रखा, रुपया-पैसा, जेवर, बर्तन, कपड़ा समेत सभी सामान जलकर खाक हो गया. मृतका का पिता और भाई दूसरे प्रदेश में मजदूरी का काम करता है. आगजनी से 10 से ज्यादा घरों के लोगों के सिर पर छत नहीं बचा है. उसके बाद प्रचंड ठंड और बारिश की वजह से लोगों का बुरा हाल है. लोग खुले आसमान में रहने को विवश है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है और घटना की जांच में जुट गई है.