1 मार्च से 5 मार्च तक वृहद स्तर पर जिले में आयोजित होगा वृक्षारोपण महाअभियान: कलेक्टर



शासकीय एवं अशासकीय महा विद्यालयो सहित विद्यालयो के प्राचार्यो के साथ कलेक्टर ने की बैठक

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली।  1 मार्च से 5 मार्च तक जिले में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण महाअभियान आयोजित किया जायेगा जिसके तैयारियो हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता में  शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयो के प्रचार्यो विद्यालयो के प्रचार्यो एवं व्यवस्थापको के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि अंकुर अभियान के तहत राज्य शासन ने निणर्य लिया है कि शासकीय विभागो, नागरिको, सामुदायो एवं स्वच्छिक संगठनो के सहयोग से 1 मार्च 5 तक वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कराया जाना है। उन्होने कहा कि  वृक्षारोपण को जन अंदोलन बनाने लिए आप सब की भागीदारी आवश्यक है। उन्होने कहा कि जिला अंतर्गत समस्त शासकीय कार्यालयो के भवनो, सर्वजनिक उपक्रमो, औद्योगिक प्रतिष्ठानो के प्रांगण के उपयुक्त स्थानो पर वृक्षारोपण किया जा सकता है इसके अतिरिक्त स्कूल, कालेज, आगनवाड़ी, छात्रावासो, पंचायतो आदि के परिसरो के साथ ही अन्य शासकीय एवं वन भूमियो पर भी वृक्षारोपण किया जायेगा।
कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयो एवं स्कूलो को  इस अभियान मे जोड़ा जाना है। उन्होने कहा कि महा विद्यालयो एवं स्कूल में षिक्षा प्राप्त करे बच्चो को वृक्षा रोपण के लिए प्रेरित करे ताकि इस अभियान को नई गति प्रदान की जा सकती है। कलेक्टर ने कहा कि इस अभियान से जुड़ने वाले प्रत्येक व्यक्ति उसके द्वारा किये गये पौध रोपण का विवरण फोटो सहित जानकारी अपने स्मार्ट फोन से अंकुर कार्यक्रम के वायुदूप एप को डाउनलोड कर पौधरोपण उपरांत अपना फोटो पौधे के साथ अपलोड करे। इसके अलावा  द्धह्लह्लश्च://2द्गड्ढष्ड्डह्यह्ल.द्दश1.द्बठ्ठ/ द्वश्च/ ष्द्वद्ग1द्गठ्ठह्लह्य के साथ यदि पौधरोपण करने वाला व्यक्ति एप पोर्टल का उपयोग नही करना चाहता है तो इस प्रयोजन हेतु 1 मार्च से 5 मार्च के बीच विशेष रूप से स्थापित मिस काल सेवा नम्बर 0755-2706666 पर मिस काल देकर सूचना दे सकता है। उन्होने कहा कि अगर कोई व्यक्ति अपने नीजि ऑगन में एक भी पौधा स्वाप्रेरणा से लगाता है तो वह यह जानकारी तीनो माध्यमो में से किसी एक माध्यम से दे सकता है।
     कलेक्टर ने कहा कि 5 मार्च 2022 को जिला स्तरीय सामारोह में पर्यावरण विभाग द्वारा संचालित अंकुर कार्यक्रम के अंतर्गत प्राणवायु अवार्ड प्रदान किया जायेगा वही अच्छे घरो के प्रांगण में या अन्य स्थानो पर बाग बगीचा लगाने वालो को भी प्रतियोगिता के आधार पर सम्मानित किया जायेगा। कलेक्टर ने उपस्थित सभी स्वैच्छिक संगठनो नागरिको, सामुदायो से इस अभियान में बड़ चड़कर शामिल होने का आग्रह किया। बैठक के दौरान के दौरान उपस्थित प्रचार्यो, व्यवस्थापको के सुझाव भी लिए गये।बैठक के दौरान एसडीएम ऋषि पवार, आयुक्त नगर निगम आर.पी सिंह, तहसीलदार रमेष कोल, डॉ. प्रीति सिकरवार, महा विद्यालय के प्राचार्य श्री सिद्दीकी, अमृत विद्यापीठ के व्यवस्थापक अश्वनी तिवारी सहित माया राम महाविद्यालय के प्राचार्य, जन अभियान परिषद के समन्वयक राजकुमार विश्वकर्मा सहित विद्यालयो प्राचार्य एवं व्यवस्थापक उपस्थित रहे।