डी0डी0एम0एस0 (इलेक्ट्रिकल) के तत्वावधान में एनसीएल कृष्णशिला ने आयोजित किया सुरक्षा-सेमिनार



अमृत महोत्सव को समर्पित सेमिनार रहा 'विद्युत जोखिम से सुरक्षाÓ पर केन्द्रित

वैढ़न,सिंगरौली। आजादी के 75वें वर्षगाठ के अवसर पर बीते शुक्रवार को कृष्णशिला क्षेत्र में डी0डी0एम0एस0 (इलेक्ट्रिकल) के तत्वावधान में अमृत महोत्सव मनाने के तारतम्य में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । डीडीएमएस (इलेक्ट्रिकल) श्री रुपेश मेहता की अध्यक्षता में आयजित सेमिनार में कार्यस्थल पर सुरक्षा से कार्य करने एवं सुरक्षित कार्यप्रणाली का पालन करते हुए कार्य करने पर विशेष  बल दिया गया। साथ ही ' विद्युत जोखिम से सुरक्षाÓ के संबंध में लागू  मानक कार्यप्रणाली के पालन पर भी बिस्तार से चर्चा हुई । इस दौरान कृष्णशिला परियोजना में डीजीएमएस के सौजन्य से आजादी के लिए किये गये प्रयास के शुरुआत से लेकर आजादी मिलने तक के सफर को एक चलचित्र के माध्यम से प्रस्तुत भी किया गया। साथ ही इस दौरान आजादी एवं स्वतन्त्रता संग्राम  से संबंधित एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें लोगों से प्रश्न पूछे गये एवं उन प्रश्नों का सही उत्तर देने वालों को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम के दौरान श्री पी0 डी0 राठी, महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं बचाव), श्री एल0पी0 गोडसे, महाप्रबंधक, बीना क्षेत्र, श्री इन्द्रजीत सिंह परियोजना अधिकारी, कृष्णाशिला परियोजना तथा कृष्णशिला क्षेत्र के समस्त विभागाध्यक्ष, एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।