स्व0मंगल शरण सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता उमरहर को हराकर ओड़गड़ी की टीम बनी विजेता
वैढ़न,सिंगरौली। परियोजना प्रमुख रतन सोमानी जी के मार्गदर्शन मे एवं मानव संसाधन प्रमुख बिश्वनाथ मुखर्जी के दिशा निर्देशन में दिनांक 15.02.2022 को ओड़गड़ी में हिण्डालकों ग्रामीण विकास विभाग एवं क्रिकेट कमेटी ओड़गड़ी द्वारा स्व0 मंगल शरण सिंह के स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया, यह प्रतियोगिता दिनांक 15.02.2022 से 21.02.2022 तक चला, प्रतियोगिता का फाइनल मैच दिनांक 21.02.2022 को ओड़गड़ी और उमरहर के बीच खेला गया। फाइनल मैच में मुख्यअतिथि के रूप मेंवीरेन्द्र गोयल, जिला अध्यक्ष बीजेपी, विशिष्ट अतिथि के रूप में सी0एस0आर0 प्रमुख यसवंत कुमार, विजय वैश्य, शंकर वैश्य, लखपति वैश्य पूर्व मण्डल अध्यक्ष, रामसेमुर वैश्य, उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला सिंगरौली, शिव शंकर वैष्य (मुन्ना) एवं बबुआ राम उपस्थित रहें। फाइनल मैच में ओड़गड़ी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 131 की लक्ष्य दिया, लक्ष्य का पीछा करने उतरी उमरहर टीम 45 रनों पर ही आल आउट हो गई, और इस फाइनल मुकाबले को ओड़गड़ी की टीम ने 85 रन से हराकर अपने नाम किया, फाइनल मैच में उम्दा प्रदर्षन करने वाले संजय विश्वकर्मा को मैन आफ द मैच चुना गया साथ ही पूरे प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अजय कुमार को मैन आफ द सीरिज चुना गया।
कार्यक्रम में मुख्यअतिथि वीरेन्द्र गोयल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल में हार जीत लगी रहती हैं लेकिन प्रत्येक खिलाड़ी को अनुसाशन ही जीवन को सर्वश्रेष्ठ बनाता हैं, इसलिए दोनो टीमों बहुत बहुत बधाई। सी0 एस0आर0 प्रमुख ने उपस्थित खिलाडियों एवं ग्रामिण जनमानस को सी0एस0आर0 के कार्यों से अवगत कराते हुए इन खेल प्रतियोंगिता के माध्यम से गॉव गॉव की प्रतिभाओं को निखारने का अवसर प्रदान करना है, और आने वाले दिनो में इस प्रतियोगिता को और वृहद एवं जिला स्तरीय कराने की बात कही। इसके पश्चात् मंचाषीन अतिथियों के द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस आयोजन का सफल बनाने में क्रिकेट क्लब ओड़गड़ी का सराहनीय योगदान रहा है।