सीएम शिवराज ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया आपदा प्रबंधन दल के सदस्यों से संवाद, कहा- जनसहयोग से करेंगे कोरोना संकट का मुकाबला, मेलों व बड़े आयोजनों पर रहेगा प्रतिबंध



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली।  सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आपदा प्रबंधन के दल के सदस्यों से संवाद किया।  मुख्यंमंत्री ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की चुनौती बडी है प्रदेश में संक्रमण तेजी से फैल रहा है लेकिन जनसहयोग से कोरोना संकट का मुकाबला करेगें और इससे जीतेगें, हमने कोरोना से लड़ने की हर जिले में तैयारी कर ली है हमे घबराने की नही बल्कि सजग होकर कोरोना संकट से लड़ने का प्रयास करना है। मुख्य मंत्री ने कहा कि बड़े मेले और अधिक संख्या वाले आयोजन पर प्रतिबंध रहेगा किसी हाल के अंदर कोई प्रशिक्षण अथवा अन्य कोई कार्यक्रम होता है तो हॉल के क्षमता के 50 प्रतिशत व्यक्ति ही शामिल हो सकते है। प्रदेश के सभी स्कूल 31 जनवरी तक बंद रहेगें इसके बाद कोरोना की स्थिति के अनुसार निर्णय लिया जायेगा।  खुले में अर्जित होने वाले कार्यक्रमों में 250 से अधिक व्यीक्तियों के शामिल होने की अनुमति नही होगी प्रीबोर्ड की परीक्षायें घर से होंगी खेल प्रतियोगिताए दर्शकों के बिना आयोजित करें । मुख्य मंत्री ने कहा कि कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है सार्वजनिक स्थ ल पर मास्क का उपयोग अनिवार्य करें । जनप्रतिनिधि तथा सामाजिक संगठन भी लोगो को जागरूक  करें एवं अपने क्षेत्र के ऑक्सीजन प्लांट ,दवाये तथा जांच की सुविधा का अवलोकन करें। कोरोना सेंपल की जांच का परिणाम 24 घंटे में सुनिश्चित कराने का निर्देश देते हुये कहा कि जो व्यक्ति संक्रमित पाये जाते है उन्हें होम आइसोलेशन में रखे एवं कोविड कमाण्ड सेंटर से प्रतिदिन संपर्क करें उन्हे  तत्काल दवाओ का कीट उपलब्ध करायें हर जिले निर्धारित लक्ष्य के अनुसार टेस्टिंग अनिवार्य रूप से करें फीवर क्लीनिकों को तत्कालल शुरू करा दे। हर जिले में कम से कम एक कोविड केयर सेंटर भी तत्काल शुरू करा दे। जिन जिलो में टीकाकरण कम है वे लक्ष्य के अनुसार टीके लगाये यदि पलायन के कारण लोग नही है तो उसकी सूची उपलब्धि करायें । उन्होने कहा कि सांसद तथा विधायकगण भी कोविड कमाण्ड सेंटर जाकर होम आइसोलेशन के रोगियों से संपर्क कर सकते है । कलेक्टर निजि अस्पतालो में कोरोना के उपचार के अनुबंध तत्काकल करले निजि अस्पतालो में भी निर्धारित दरो में ही रोगियों का उपचार सुनिश्चित करें । कोरोना के उपचार के लिए संसाधनो की कमी नही होने दी जायेगी । वीडियो कांफ्रेसिंग में कलेक्ट्रेट सभागार में विधायक रामलल्लू  वैश्य , कलेक्टर राजीव रंजन मीना , पुलिस अधीक्षक  विरेन्द्र  कुमार सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अपर कलेक्टअर  डी.पी. वर्मन, निगमायुक्त् आर.पी. सिंह, नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष चन्द्र  प्रताप विश्वकर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी एन.के. जैन आदि उपस्थित रहे ।